home page

Haryana : हरियाणा की इन सड़कों को किया जाएगा चकाचक ! 28 करोड़ की आएगी लागत

 | 
हरियाणा की इन सड़कों को किया जाएगा चकाचक !

हरियाणा निकाय चुनाव के बाद ग्रेटर फरीदाबाद की टूटी-फूटी सड़कों को चकाचक किया जाएगा।  नहर पार क्षेत्र की 1 दर्जन से ज्यादा बदहाल स्थिति में पहुंच चुकी सड़कों का पुनर्निर्माण किया जाएगा। 10km लंबी इन सड़कों पर करीब 28 करोड़ रुपये की लागत आएगी। 

FMDA करेगा सड़कों का पुनर्निर्माण
ग्रेटर फरीदाबाद की 1 दर्जन से ज्यादा सड़कें काफी समय से बुरी हालत में है। यहां सड़कें कम और गढ्ढे ज्यादा दिखाई देते हैं। इसके चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन अब फरीदाबाद मेट्र डिवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा इन सड़कों का पुनर्निर्माण कार्य करवाया जाएगा। 

निकाय चुनावों के चलते लगी  आचार संहिता लागू होने से पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इन साढ़े 10km की कुल 12 सड़कों को मंजूरी प्रदान की थी। मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद इनकी निविदा जारी हो गई थी। साथ ही 2.4 km की 12/ 15 सड़क की भी स्वीकृति दी थी। इसकी लागत करीब 7 करोड़ रुपये आएगी। अब आचार संहिता हटने पर एजेंसी को सड़कों का पुनर्निर्माण कार्य एलॉट कर दिया जाएगा। इन सड़कों के पुनर्निर्माण से 5 लाख की आबादी को राहत पहुंचेगी।

इन सड़कों की बदलेगी तस्वीर
सेक्टर- 12/ 15 की 2.4 km की सड़क ग्रेटर फरीदाबाद को कनेक्टर करती है। इससे ग्रेटर फरीदाबाद की 12 सड़कें संबद्ध हो रही हैं। इसमें एडोर चौक से बढ़ेना चौक तक , BPTP चौक से आगे रोड, चंदीला चौक से   विक्रमादित्य चौक तक, विक्रमादित्य चौक से जाट चौक तक, उपाध्याय चौक से डिस्कवरी चौक, स्वतंत्रता सम्मान चौक से उपाध्याय चौक, स्वतंत्रता सम्मान चौक से सेक्टर- 72/ 73 सड़क का पुनर्निर्माण किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web