home page

Haryana: हरियाणा के गुरुग्राम में बदलेगी इस सड़क की तस्वीर, 15 महीने में बनकर होगी तैयार

   हरियाणा के गुरुग्राम वासियों के लिए अच्छी खबर है।  बता दें कि द्वारका एक्सप्रेसवे से IMT मानेसर तक की सड़क का पुननिर्माण किया जाएगा।
 | 
 हरियाणा के गुरुग्राम में बदलेगी इस सड़क की तस्वीर, 15 महीने में बनकर होगी तैयार
 

  हरियाणा के गुरुग्राम वासियों के लिए अच्छी खबर है।  बता दें कि द्वारका एक्सप्रेसवे से IMT मानेसर तक की सड़क का पुननिर्माण किया जाएगा। गुरुग्राम मेट्रो डेवलपमेंट ऑथोरिटी  ने साढ़े 5 km लंबी इस सड़क के पुननिर्माण के लिए कंपनी का टेंडर बांट दिया है। इसके निर्माण पर लगभग साढ़े 49 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

 
15 महीने में बनकर होगी तैयार
इस सड़क पर 3 लेन की मुख्य सड़क के साथ-साथ 2 लेन की सर्विस रोड, फुटपाथ और बरसाती नाले का निर्माण किया जाएगा। टेंडर की शर्तों के अनुसार निर्माण कंपनी को 15 महीने में इस प्रोजेक्ट को पूरा करना होगा।  सड़क बनने के बाद 4 साल तक सड़क की देखरेख की जिम्मेदारी भी कंपनी की रहेगी। इस सड़क के निर्माण से IMT मानेसर तक आवाजाही बेहद सुगम हो जाएगी।

वर्तमान में यह सड़क बिल्कुल बुरी हालत में पहुंच चुकी है। इस सड़क पर रोजाना हजारों की संख्या में वाहन आते जाते हैं। आईएमटी मानेसर में जाने वाले कर्मचारियों को इस सड़क पर सफर के दौरान काफी मुश्किल झेलनी पड़ती है।  पीक आवर्स के दौरान इस सड़क मार्ग पर भयंकर ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है। ये मुख्य सड़क सेक्टर- 84 से लेकर सेक्टर- 91 तक कुल 8 सेक्टरों को विभाजित करती है।

NH- 48 से घटेगा ट्रैफिक दबाव
मौजूदा समय में इस सड़क के खस्ताहाल होने की स्थिति में वाहन चालक IMT मानेसर जाने के लिए द्वारका एक्सप्रेसवे से रामपुरा रोड होते हुए दिल्ली- जयपुर हाइवे (NH- 48) पर चढ़ जाते हैं। ऐसे में इस सड़क के चकाचक होने से लोगों को NH- 48 पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे इस हाइवे से ट्रैफिक दबाव को कम करने में मदद मिलेगी।


 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web