home page

Haryana : हरियाणा में अब इस हिसाब से होगी टीचरों की भर्ती, जाने सरकार का नया फॉर्मूला ?

 | 
हरियाणा में अब इस हिसाब से होगी टीचरों की भर्ती, जाने सरकार का नया फॉर्मूला ?

Haryana : हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है, विभाग के अनुसार अब हरियाणा में इस नए फॉर्मूले के हिसाब से टीचरों की भर्ती की जाएगी। हरियाणा के शिक्षा विभाग ने प्रदेश के राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों और पीआरटी अध्यापकों की रिपोर्ट तलब की है। इस रिपोर्ट के जरिए सरकार नियमित भर्तियं की तैयारियों में जुटा है।

मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने राज्य के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि स्कूलवार छात्रों की संख्या और कार्यरत पीआरटी अध्यापकों की सूचना मुख्यालय भेजी जाए।

इसे लेकर बाकायदा शिक्षा विभाग की ओर से प्रोफार्मा जारी किया गया है, जिसमें स्कूल का नाम, स्कूल कोड, छात्रों की संख्या (बालवाटिका से कक्षा पांचवीं), कार्यरत JBT टीचर (नियमित और अतिथि अध्यापक), सरप्लस अध्यापकों की संख्या और सेवानिवृत होने वाले अध्यापकों का भी ब्योरा देने के लिए कहा है। 

जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, उनमें हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिये भर्ती होगी। सरकार के इस फॉर्मूले से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा।

शिक्षा विभाग ने वर्ष 2023-24 में हजारों स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का रेशनेलाइजेशन (युक्तिकरण ) किया था, जिसमें एक से 60 छात्रों की संख्या पर दो JBT की नियुक्तियां की गई थी। यह इसलिए ताकि प्रत्येक छात्र पर उचित प्रकार ध्यान केंद्रित किया जा सके।

इस प्रकार नियुक्ति

इसके साथ ही 61 से 90 पर तीन JBT, 91 से 120 बच्चों पर चार JBT, 121 से 150 तक बच्चों पर पांच JBT (Haryana Teacher Bharti 2024) और 151 से 180 बच्चों पर पांच JBT सहित एक मुख्याध्यापक नियुक्त किए जाने का प्रविधान किया गया था। 

वित्त विभाग के निर्देशानुसार मौलिक शिक्षा निदेशालय द्वारा JBT व मुख्य शिक्षकों के 44 हजार पद स्वीकृत किए गए हैं, जबकि स्कूलों में तकरीबन 37 हजार शिक्षक कार्यरत हैं। ऐसे में नई भर्ती की प्रक्रिया में सरकार जुट गई है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान भी सरकार ने खाली पदों पर भर्तियां करने का भरोसा दिलाया है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web