home page

Haryana Street Lights: हरियाणा में इस जिले की सड़कें हुई जगमग ! 90 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई

 | 
हरियाणा में इस जिले की सड़कें हुई जगमग !

हरियाणा के गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने शहर नंबर-8 पर बाईपास पर सड़क किनारे 90 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई है। लाइटों की शुरुआत गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने की। इन स्ट्रीट लाइटों पर 40 लाख का खर्च आया है।  

इस दौरान गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने कहा कि शहर के बीचों-बीच से होकर ड्रेन नंबर-8 पर बाईपास बनाया गया है, यहां बाईपास पानीपत रोड से रोहतक रोड को जोड़ता है जिसके किनारे कॉलोनियां भी बसी हुई है। 

ऐसे में रात के समय यहां अंधेरा रहता था और यहां से आने जाने में वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। वहीं अब नगर परिषद की तरफ से सड़क किनारे 90 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई है जिसपर 40 लाख की लागत आई है।   

गोहाना शहर को सुंदर और बेहतर बनाने की दिशा में एक और कदम है। पूरे शहर में इसी तरह लाइट्स लगाकर विकास कार्यों को गति दी जाएगी। गोहाना को और भी सुंदर, सुरक्षित और विकसित बनाने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web