home page

Haryana : हरियाणा के सिरसा जिले में ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, 6 लोगों पर केस दर्ज

 | 
Haryana : हरियाणा के सिरसा जिले में ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, 6 लोगों पर केस दर्ज  
Haryana : हरियाणा के सिरसा जिले के खंड नाथुसरी चौपटा के गांव बरवाली सेकंड के एक व्यक्ति की शिकायत पर चौपटा थाना पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) भेजने के नाम पर 9 लाख 29 हजार रुपये की ठगी करने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस ने पटियाला के 6 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।  

पुलिस को दी शिकायत में गांव बरवाली सेकंड निवासी साहबराम ने बताया कि उसके बेटे संजय ने वर्ष 2021 में बारहवीं कक्षा पास करने के बाद विदेश में पढ़ाई करने की इच्छा जताई। इसके बाद पटियाला में एक कंपनी से संपर्क साधा। जून 2023 में साहबराम व उसका पटियाला में स्थित निजी कंपनी के कार्यालय में पहुंचे। इसके बाद 550 रुपये का फार्म भरवाया गया। 

सहाब राम ने बताया कि कुछ ही दिनों में संजय का वीजा आने की बात कही। इसके बाद वीजा से सम्बन्धित कुछ दस्तावेज दिये। जिनकी अपने स्तर पर जांच पड़ताल की व चैक करवाया तो पता चला कि यह दस्तावेज फर्जी है और दोषीगणों ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर केवल पैसे हड़पें हैं और फाइल नहीं लगाई है। 

इसके बाद अपने गांव के कुछ मौजिज व्यक्तियों को लेकर पटियाला में कार्यालय के अंदर गया तो उन्होनें अपनी गलती स्वीकार करते हुये सारे पैसे वापिस देने का आश्वासन दिया और रकम का भुगतान करने के लिये अपनी फर्म के तीन चैक दिए गये। चैक में भरी गई दिनांक अनुसार चैक अपने खाते में लगा कर पैसे निकलने के लिए गया तो बैंक खाते में राशि नहीं होने पर चैक बाउंस हो गया। 

साहबराम ने बताया कि इसके बाद जो दोषीगण के दफ्तर में जाकर पता करना चाहा तो दफ्तर बंद मिला और आसपास से पता किया तो पता चल कि दोषीगण ने और भी लोगों के साथ ऐसी धोखाधड़ी की है। 
चौपटा पुलिस ने पटियाला में निजी कंपनी के संचालक रणजीत सिंह, राजदीप सिंह, कर्मचारी शमशेर सिंह, सेवी, तवीना, पार्टनर अनीष व एजेंट गुरमेल सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web