Haryana Railway News: हरियाणा के इन जिलों से शुरू हुई दो स्पेशल ट्रेनें, जानें ट्रेन का समय और शेड्यूल

भिवानी स्पेशल ट्रेन का विवरण
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया है कि गाड़ी संख्या 09733, जयपुर से भिवानी स्पेशल ट्रेन 1 से 31 जनवरी के बीच 31 ट्रिप में जयपुर से सुबह 7 बजे रवाना होगी और दोपहर 14:20 बजे भिवानी पहुंचेगी। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 09734, भिवानी से जयपुर स्पेशल ट्रेन 1 से 31 जनवरी तक 31 ट्रिप में भिवानी से शाम 16:05 बजे रवाना होकर 23:15 बजे जयपुर पहुंचेगी। नजदीकी कार डीलरशिपHaryana Railway News
साथ ही, यह ट्रेन ढेहर के बालाजी, निंदर बैनाड़, चौमू समोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मनवाड़ा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, चरखी दादरी, कोसली और झाड़ली स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 9 सामान्य श्रेणी और 2 गार्ड कोट सहित कुल 11 कोच शामिल किए गए हैं।Haryana Railway News
रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन का विवरण
गाड़ी संख्या 09637 रेवाड़ी से रींगस स्पेशल ट्रेन 2 से 31 अक्टूबर तक 18 ट्रिप के लिए सुबह 11:40 बजे रेवाड़ी से रवाना होगी और दोपहर 14:40 बजे रींगस पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09638, रींगस से रेवाड़ी स्पेशल रेलगाड़ी 2 से 31 जनवरी तक 18 ट्रिप के लिए रींगस से दोपहर 15:00 बजे रवाना होकर 18:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह रेलगाड़ी कुंड, नारनौल, काठूवास, डाबला, अटेली, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, मनवाड़ा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस रेलगाड़ी में 8 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड कोच सहित कुल 10 कोच लगाए गए हैं।Haryana Railway News