Haryana: हरियाणा के लोगों को इस जगह से मिलेगा मेट्रो का सफर, बनेंगे इतने नए स्टेशन
Haryana: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। अब हरियाणा वालों को गाजियाबाद से डायरेक्ट मेट्रो मिलेगी। पीएम मोदी ने मेट्रो लाइन की की नींव रख दी है। गाजियाबाद से सीधा रोहिणी, नरेला कुंडली और हरियाणा से जुड़ जाएगा। गाजियाबाद से हरियाणा के शहरों तक डायरेक्ट मेट्रो है।
रिठाला-नरेला-कुंडली मेट्रो लाइन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिठाला-नरेला-कुंडली मेट्रो लाइन की नींव रख दी है। इसके बाद गाजियाबाद की मेट्रो कनेक्टिविटी सीधे हरियाणा तक हो जाएगी।
रिठाला-कुंडली कॉरिडोर का शिलान्यास
रविवार 5 जनवरी को दिल्ली मेट्रो फेज़-4 के रिठाला-कुंडली कॉरिडोर का शिलान्यास और न्यू अशोक नगर से साहिबाबाद के बीच आरआरटीएस लाइन का उद्घाटन हो गया।
रूट की कुल लंबाई
गाजियाबाद के लोग काफी समय से इसकी डिमांड कर रहे थे। रिठाला-नरेला- कुंडली मेट्रो लाइन काजल्दी ही काम शुरु हो जाएगा। यहां कुल 21 स्टेशन बनाए जाएंगे। इस रूट की लंबाई 26.5 km होगी।
दिल्ली-एनसीआर को नई मेट्रो लाइन
केंद्र सरकार और दिल्ली की ‘आप’ सरकार मिलकर दिल्ली-एनसीआर को नई मेट्रो लाइन और आरआरटीएस की सौगात दी है।
कितनी है लागत
पीएम ने दिल्ली मेट्रो चरण-IV के 26.5 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली खंड की आधारशिला रखी,जिसकी लागत 6,230 करोड़ रुपये है। यह कॉरिडोर दिल्ली के रिठाला को हरियाणा के नाथूपुर (कुंडली) से जोड़ेगा।
पड़ोसी राज्य से होगा कनेक्ट
रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोसी राज्य हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। इस परियोजना की पूर्ण लागत 6,230 करोड़ रुपये है। इसे डीएमआरसी ने जीओआई और जीएनसीटीडी के मौजूदा 50:50 एसपीवी 4 साल में कार्यान्वित करेगा।