home page

Haryana : हरियाणा में पंचायत मंत्री का बड़ा एक्शन, BDO को किया सस्पेंड...

 | 
 Haryana : हरियाणा में पंचायत मंत्री का बड़ा एक्शन, BDO को किया सस्पेंड...

Haryana : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है, प्रदेश के हिसार जिले में शुक्रवरा को कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता पंचायती राज मंत्री कृष्णलाल पंवार ने की। इसे बैठक में मंत्री ने शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। 

बैठक में शिकायत की सुनवाई करते हुए मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया। BDO पर आरोप है कि उसने बीजेपी नेता को कहा कि तू सीएम का साला भी होता तो भी तेरा काम नहीं होता। 

वहीं बैठक में विशेष समुदाय की युवती से दुष्कर्म के आरोपी बीजेपी नेता मनदीप मलिक भी पहुंचे। उन्हें मंत्री के सामने सबसे अगली लाइन में बैठाया गया। एसपी भी उनके बिल्कुल सामने बैठे थे।  इस मामले में पीड़िता एसपी से कई बार शिकायत भी कर चुकी है लेकिन अभी तक आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका है।  

नाम ठीक न करने का आरोप

बालावास गांव निवासी राजेश शर्मा ने शिकायत में बताया जमीन के कागजों के नाम गलत चढ़ा हुआ है। जब भी वह BDO के पास जाता है तो वह कहता है कि आप बार-बार आ जाते हो।

राजेश शर्मा ने कहा कि मैं स्याहड़वां गांव बीजेपी मंडल अध्यक्ष हूं। मैंने अधिकारी को बताया कि मैं राजस्थान के सीएम भजनलाल का रिश्तेदार हूं। इस पर BDO ने कहा कि तू चाहे सीएम का साला बन जा फिर भी तेरा काम नहीं होगा। इस पर BDO के साथ बैठे अधिकारियों ने भी मजाक उड़ाया।

शिकायत सुनते ही मंत्री भड़क गए। उन्होंने कहा कि गलत व्यवहार बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा। शिकायत सुनकर मंत्री ने तुरंत BDO को सस्पेंड कर दिया। 

इसके बाद BDO ने आरोपों को झूठा बताया। इस पर मंत्री ने कहा कि इस मामले में जांच हिसार एसपी करेंगे और सीसीटीव कैमरे में हंसते हुए नजर आए तो सभी को सस्पेंड कर दिया जाएगा। 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web