home page

haryana news: चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय ने दिया विद्यार्थियों को मर्सी चांस का अवसर

 | 
haryana news bhiwani

03 अप्रैल से 26 अप्रैल तक कर सकते हैं विश्वविद्यालय के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन

भिवानी 01 अप्रैल। कुलपति प्रोफेसर दीप्ति धर्माणी के दिशा निर्देशन एवं कुलसचिव डॉ भावना शर्मा की देख रेख में चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के
हितों एवं उनके भविष्य को लेकर पूर्णतया गंभीर है। विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए मर्सी चांस का अवसर दिया है जिसका नोटिफिकेशन विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर पवन गुप्ता द्वारा आज जारी कर दिया गया है।

उनके द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक स्नातकोत्तर के सत्र 2014 से 2020 तक तथा स्नातक के सत्र 2017 एवं 2018 के एनरोल्ड विद्यार्थी 03 अप्रैल से 26 अप्रैल तक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । जिसकी परीक्षाएं जून एवं जुलाई 2025 में संचालित की जाएंगी। स्नातकोत्तर एमए, एमएससी, एमबीए व  अन्य स्नातकोत्तर कोर्सेज के विद्यार्थियों के लिए मर्सी चांस शुल्क दस हजार रुपए रखा गया है। स्नातक बीए, बीकॉम, बीएससी व अन्य स्नातक कोर्सेज के लिए छह हजार रुपए शुल्क रखा गया है।

इसके अलावा सभी डिप्लोमा कोर्सेज एवं सर्टिफिकेट कोर्सेज के लिए मर्सी चांस आवेदन शुल्क छह हजार रुपए रखा गया है। उपरोक्त कोर्सेज के निर्धारित शैक्षणिक सत्रों के योग्य इच्छुक विद्यार्थी मर्सी चांस के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 01141168517 जारी किया गया है जिस पर इच्छुक विद्यार्थी किसी भी कार्य दिवस को प्रातः9:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक परामर्श एवं जानकारी ले सकते हैं।

परीक्षा नियंत्रक डॉ पवन गुप्ता ने बताया कि मर्सी चांस से संबंधित जानकारी का नोटिफिकेशन विश्वविद्यालय से संबंधित सभी कॉलेजों को भेज दिया गया है और विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।अधिक जानकारी के लिए इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट www.cblu.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।
 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web