home page

Haryana News : हरियाणा में इस साल बेरोजगार युवाओं को मिलेगी नौकरी, हरियाणा सरकार के रही ये प्लान तैयार

 | 
हरियाणा में इस साल बेरोजगार युवाओं को मिलेगी नौकरी
Haryana News :   हरियाणा राज्य में रहने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, हरियाणा सरकार ने इस साल CET के जरिए 50000 से ज्यादा पदों को भरने की योजना तैयार की है। आज हम आपको इस बारे में विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं, इस खबर को सुनकर हरियाणा के बेरोजगार युवा भी काफी खुश नजर आ रहे हैं।Haryana News

बेरोजगार युवाओं के लिए जरूरी खबर

डॉ. विवेक जोशी की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि विभिन्न विभागों से रिक्त पदों का ब्योरा मांगा गया है। HSSC को विभिन्न विभागों में करीब 10000 पदों की डिमांड मिली है, जिसमें से 5600 कांस्टेबल के पद हैं और 750 पद स्वास्थ्य विभाग के हैं। सबसे ज्यादा भर्तियां शिक्षा विभाग में होनी हैं, इनके लिए भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं।Haryana News

CET के जरिए भरे जाएंगे 50000 पद
हरियाणा सरकार हर साल 50000 पदों को भरने की योजना पर काम कर रही है, ऐसे में सरकार ने रिक्त पदों का ब्योरा जुटाना भी शुरू कर दिया है। आयोग के सदस्य भपेंद्र सिंह का कहना है कि अभी विभागों से जानकारी मांगी जा रही है, जिसके बाद सभी का डाटा संकलित किया जाएगा। सीईटी के बाद पदों की मांग बढ़ने की संभावना है। अगर आप भी ऐसी खबरों की जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हैं तो हमारे इस पेज को फॉलो कर सकते हैं।Haryana News

कब होगी परीक्षा
एचएसएससी ने सरकार के सामने मांग रखी है कि हर विभाग तिमाही आधार पर आयोग को पत्र भेजे, ताकि भर्तियों को लेकर पहले से तैयारी की जा सके। सीईटी का प्रदेश के 16 लाख से ज्यादा युवा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अभी इसकी परीक्षा तिथि तय नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द से जल्द इसकी परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए जोरों पर तैयारियां की जा रही हैं।Haryana News

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web