Haryana News: गणतंत्र दिवस पर हरियाणा वासियों को मिलेगी ये खास सौगात, यात्रियों को होगा फायदा

रोहतक में शुरू होने वाली इन इलेक्ट्रिक बसों को पूरी तरह प्रदूषण मुक्त और वातानुकूलित बनाया गया है, ताकि यात्रियों को गर्मियों में भी आरामदायक यात्रा का अनुभव मिले। परिवहन विभाग ने इन बसों के लिए 13 परिचालक नियुक्त किए हैं, जो ई-टिकटिंग मशीनों के जरिए यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराएंगे। Haryana electric buses
बसों के आगे और पीछे डिस्प्ले लगाए गए हैं, जिससे यात्रियों को उनके स्टैंड और रूट की जानकारी मिलती रहेगी। साथ ही स्टैंड की अनाउंसमेंट भी होगी। लो फ्लोर डिजाइन से यात्रियों को बस में चढ़ना और उतरना आसान होगा।Haryana electric buses
इन बसों में 46 सीटें हैं, जीपीएस की सुविधा है और न्यूनतम किराया 10 रुपये है। यात्रा की दूरी के आधार पर किराया स्लैब 10, 15 और 20 रुपये तय किया गया है। यह पहल न केवल यात्रियों के लिए आरामदायक होगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी मदद करेगी। डिपो महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया ने कहा कि रोहतक में शुरू होने वाली इलेक्ट्रिक बसों के लिए रूट तय कर दिए गए हैं। ये बसें रोहतक बस स्टैंड से पीजीआई तक चलेंगी और रास्ते में प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेंगी:Haryana electric buses
रूट:
रोहतक बस स्टैंड → शीला बाईपास से पीजीआई → रिवाज होटल → रिलायंस मार्ट → स्वामी नित्यानंद पब्लिक स्कूल → जाट भवन → सेक्टर-1 मेन रोड → राजीव चौक (दिल्ली बाईपास) → एमडीयू गेट नंबर 2 → सेक्टर-14 → जाट कॉलेज → सीआर पॉलिटेक्निक → पावर हाउस → पीजीआई मोड → मेडिकल इमरजेंसी।
यह बस हर 15 मिनट के अंतराल पर चलेगी और उसी रूट से वापस बस स्टैंड पर आएगी। यह सुविधा यात्रियों के लिए बहुत फायदेमंद होगी।Haryana electric buses