Haryana News: अंबाला एयरपोर्ट से जल्द शुरु होगी यह उड़ानें, इन दो रूट्स के लिए मिली मंजूरी

हरियाणा के अंबाला में नागरिक एयरपोर्ट से जल्द ही दो नए रूट्स पर जल्द उड़ान शुरु होने जा रही है। इसमें एक रूट को लेकर एयरलाइन के साथ समझौता हो चुका है। वहीं दूसरे रूट की प्रोसेस भी तेजी से आगे बढ़ रही है। परिवहन मंत्रि अनिल विज के प्रयासों से केंद्र सरकार और रक्षा मंत्रालय ने अंबाला एयरपोर्ट को मंजूरी दी थी। केंद्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के तहत विकसित हो रहे अंबाला एयरपोर्ट के शुरु हो जान से लोगों को बेहतर हवाई कनेक्टिविटी मिलेगी।
श्रीनगर और लखनऊ के लिए शुरू होगी उड़ान सेवा
अंबाला -श्रीनगर- अंबाला मार्ग पर हवाई सेवा के संचालन की जिम्मेदारी फ्लाईबिंग एयरलाइंस को दी गई है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने ‘उड़ान- 4.2’ योजना के तहत अंबाला एयरपोर्ट के विकास के लिए 25 करोड़ रुपये की राशि की भी मंजूरी मिली है।
अनिल विज ने जानकारी दी कि हाल ही में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु को अंबाला एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं शुरु करने को लेकर पत्र लिखा था। इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ने 2 नए मार्गों को मंजूरी की जानकारी दी।
जल्द मिलेगी बीसीएएस सुरक्षा मंजूरी
मंत्री अनिल विज ने बताया कि बीसीएएस से एयरपोर्ट की सुरक्षा मंजूरी और दस्तावेजीकरण प्रक्रिया हरियाणा नागरिक उड्डयन विभाग में चल रही है। फ्लाईबिंग एयरलाइंस आरसीएस उड़ान का संचालन एयरपोर्ट के तैयार होते ही कर देगी। ‘उड़ान- 5.4’ योजना के तहत, अंबाला- लखनऊ- अंबाला रूट के लिए निविदाएं मांगी गई हैं। इस मार्ग पर जेटविंग्स एयरलाइंस ने प्रस्ताव दिया है, जिसका मूल्यांकन हो रहा है। AAI ने एयरपोर्ट के संचालन और अन्य मामलों को प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग को मंजूरी के लिए भेजा है।