Haryana News: हरियाणा में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, स्कूल टीचर की मौके पर मौत
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। साथ ही परिजनों कि शिकायत पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजस्थान का रहने वाला था मृतक टीचर
ये हादसा रेवाड़ी में दिल्ली जयपुर हाईवे पर बीते सोमवार देर शाम को हुआ। पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के जखरना गांव के रहने वाले अनिल कुमार ने बताया कि वह दो भाई है।
हाईवे पर ट्रक ने मारी टक्कर
छोटा भाई अनूप राजस्थान के तिजारा क्षेत्र के एक गांव के स्कूल में टीचर के पद पर है। सोमवार को अनूप बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वह रेवाड़ी में दिल्ली जयपुर हाईवे NH 48 गांव साजरपुर के पास पहुंचा तो ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
टीचर की मौत, ट्रक चालक फरार
जिसके बाद वह सड़क पर गिर गया। चालक ने ट्रक रोकने के बजाय अनूप से सिर के ऊपर पहिया चढ़ा दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक हादसे के बाद फरार हो गया।
ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं घटना की सूचना मिलते ही बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बावल के हॉस्पिटल के शव गृह में रखवा दिया है। आज युवक के शव का पोस्टमॉर्टम होगा। पुलिस ने नंबर के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच की जा रही है।