Haryana News: हरियाणा में ओवरस्पीड ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, तीन दोस्त गंभीर घायल
नई अनाजमंडी के पास हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि ये हादसा देर रात करीब 10 बजे पानीपत शहर की नई अनाजमंडी कट के पास हुआ। सेक्टर-29 थाना पुलिस को दी शिकायत में घायल राजेश बताया कि वह मूल रूप से चरखी दादरी के गांव कल्याण का रहने वाला है।
काम से लौटकर कमरे में जा रहे थे तीनों युवक
फिलहाल वह यहां विकास नगर में रह रहा है। वह और उसके दोस्त पैन फूड्स कंपनी में काम करते है। देर रात करीब सवा 10 बजे वह बाइक पर अपने दो साथी विशाल और प्रवीन के साथ काम से लौटकर कमरे पर जा रहा था। बाइक विशाल चला रहा था। वह और प्रवीन उसके पीछे बैठे थे।
ओवरस्पीड ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर
जैसे ही वह तीनों अनाजमंडी के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों को गंभीर चोट आई। वहीं आरोपी चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद उनका दोस्त सुमित मौके पर पहुंचा। उसने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। यहां तीनों का उपचार चल रहा है। राजेश ने हालत थोड़ा ठीक होने के बाद पुलिस को शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।