home page

Haryana News: हरियाणा में पत्नी से झगड़े के बाद पति ने उठाया खौफनाक कदम, इस हालत में कमरे से मिली लाश

 हरियाणा के पानीपत (Panipat) में लव मैरिज करने वाले युवक ने आत्महत्या (Suicide) कर ली। युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। 
 | 
हरियाणा में पत्नी से झगड़े के बाद पति ने उठाया खौफनाक कदम
  Haryana News: हरियाणा के पानीपत (Panipat) में लव मैरिज करने वाले युवक ने आत्महत्या (Suicide) कर ली। युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इस मामले में परिजनों ने युवक की पत्नी और साले पर गंभीर आरोप लगाए है।  पुलिस जांच में जुटी हुई है। 

पत्नी से झगड़ा होने के बाद की आत्महत्या 
जानकारी के अनुसार ये मामला पानीपत के कोटानी रोड का है। मृतक की पहचान 37 वर्षीय नितिन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पत्नी से अनबन के चलते नितिन ने आत्महत्या कर ली। 

6 साल पहले हुई थी लव मैरिज 
परिजनों के मुताबिक नितिन की करीब 6 साल पहले लव मैरिज हुई थी। उसके दो बच्चे भी है। नितिन शादी के बाद से ही अपनी पत्नी के साथ अलग रहने लगा था। बताया जा रहा है कि पिछले करीब 6 महीने से दोनों के बीच अनबन चल रही थी। 

परिजनों ने लगाए ये आरोप 

परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि  नितिन का साला व पत्नी उसके साथ कई बार मारपीट कर चुके है। सोमवार को भी नितिन और उसकी पत्नी का काफी झगड़ा हुआ। इसके बाद उन्हें सूचना मिली कि नितिन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नितिन के शरीर पर चोट के निशान भी मिले है। 

मामले की जांच में जुटी पुलिस 
ऐसे में परिजनों का कहना है कि नितिन को पहले पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। फिर उसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया है। मृतक युवक के परिजनों ने प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है। 


 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web