Haryana : हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया बस स्टैन्ड, इन लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा
अब जल्द ही बस स्टैंड के भवन का निर्माण PWD विभाग की तरफ से शुरू कर दिया जाएगा। कस्बा स्थित कॉलोनियों, सोसायटियों और औद्योगिक इकाइयों सहित आसपास के करीब 50 गांवों के लोग प्रतिदिन धारूहेड़ा बस स्टैंड पहुंचते है।
इस एरिया का बस स्टैंड न होने के कारण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी होती है। औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां पर बड़ी मात्र में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। धारूहेड़ा में नया बस स्टैंड बनाया जाना इसलिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि धारूहेड़ा से आवागमन के लिए दिल्ली, जयपुर, गुरुग्राम, मानेसर, कोटपूतली, नीमराना, कोटा, भिवाड़ी, अलवर, तिजारा, खुशखेड़ा, पलवल, सोहना, आगरा, मेवात, बावल व रेवाड़ी समेत तमाम शहरों के लिए यहां से लोग गुजरते हैं।
बस स्टैंड के न होने के कारण सवारियों को अपने मंजिल तक पहुंचने के लिए किसी न किसी वाहन में बैठकर जाना मजबूरी हो गया है। इसी का फायदा उठा कर धारूहेड़ा से सवारियों को लिफ्ट दे कर लूटपाट की बहुत सी घटनाएं हो चुकी हैं। ये नया बस स्टैंड बनने के बाद लोगों की बहुत सारी समस्याएं भी दूर होगी और सड़क पर लगने वाला जाम भी कम हो जाएगा।