Haryana : हरियाणा में मंत्री अनिल विज का बड़ा एक्शन, BI को सस्पेंड करने का आदेश...
Haryana : हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है जहां प्रदेश के मंत्री अनिल विज ने सिरसा में आज शुक्रवार को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में वर्ष 2011 में नगर पालिका में तैनात रहे बिल्डिंग इंस्पेक्टर रमेश कुमार को सस्पेंड करने का आदेश दिया। ये इंस्पेक्टर फिलहाल विज के गृह जिले अंबाला में तैनात है।
नगर पालिका ने बिल्डिंग इंस्पेक्टर रमेश कुमार से जुड़ी शिकायत को रफा दफा करने का प्रयास किया, लेकिन बैठक में मंत्री ने कहा कि अधिकारी से गलती तो हुई है, सस्पेंड करो। सस्पेंड करने के मामले में मैं कुख्यात हूं।
बैठक में शिकायत सुनते हुए मंत्री अनिल विज को पता चला कि वर्ष 2011 में दुकान वाली जगह अन-अप्रूव्ड थी और रानियां नगरपालिका में तत्कालीन डीआई रमेश कुमार ने इसका नक्शा जारी किया था। मंत्री अनिल विज ने इस पर कहा कि अन-अप्रूव्ड जगह का नक्शा पास कैसे किया जा सकता है। नगर पालिका अधिकारी ने मंत्री अनिल विज से कहा कि शिकायत कर्ता निर्मला देवी निवासी वार्ड नंबर 4 संतुष्ट है।
अनिल विज ने अधिकारी के जवाब पर कहा कि अधिकारी से गलती तो हुई है। बीआई रमेश कुमार को सस्पेंड करो। सस्पेंड करने के मामले मैं कुख्यात हूं, मैं किसी को भी नहीं छोड़ता। मंत्री अनिल विज ने ये कार्रवाई शिकायत नंबर 2 की सुनवाई करते हुए।