home page

Haryana Metro : इस नए रूट पर मेट्रो चलाने की योजना, हरियाणा के इन शहरों को होगा बड़ा फायदा

 | 
इस नए रूट पर मेट्रो चलाने की योजना, हरियाणा के इन शहरों को होगा बड़ा फायदा 

Haryana Metro : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में मेट्रो कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब नोएडा और दिल्ली व फरीदाबाद के बीच सफर को आसान बनाने के लिए एक नए प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। 

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली एक्वा लाइन को दिल्ली के तुगलकाबाद से जोड़ने की तैयारी की जा रही है।

इस रूट को फरीदाबाद और पलवल तक बढ़ाया जाएगा। दिल्ली मेट्रो रेल अथॉरिटी (DMRC) ने इस रूट का सर्वे का काम भी पूरा कर लिया है। इस रूट पर मेट्रो संचालन से कालिंदी कुंज में लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी।

दिल्ली-हरियाणा के लिए मेट्रो रूट

DMRC ने कहा है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली मेट्रो से सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन और दिल्ली के तुगलकाबाद के बीच एक नया कॉरिडोर बनाने पर विचार किया जा रहा है। यमुना नदी को पार करते हुए 15 किलोमीटर लंबा यह कॉरिडोर सेक्टर-142 से दिल्ली के तुगलकाबाद, समयपुर बादली से कुंडली और कुंडली से सोनीपत के बीच बनाया जाना प्रस्तावित है। यह रूट फरीदाबाद और पलवल से जुड़ेगा। दिल्ली-बल्लभगढ़ के बीच पहले से ही मेट्रो चल रही है।

मिलेगा सीधा फायदा

इस रूट के बनने से ग्रेटर नोएडा के लोगों को ही फायदा नहीं होगा, बल्कि एक्सप्रेस-वे के किनारे बसे सेक्टरों के लोगों को भी काफी फायदा मिलेगा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के किनारे सेक्टर-128, 129, 130, 132, 135, 137, 142, 151, 153, रायपुर, बख्तावरपुर, छपरौली, मंगरौली, झट्टा बड़ौली, गढ़ी शाहदरा समेत कई सेक्टरों और गांवों में रहने वाले लोगों को इसका फायदा मिलेगा। अभी लोगों को फरीदाबाद, पलवल जाने के लिए कालिंदी कुंज रोड का इस्तेमाल करना पड़ता है। इससे यहां भीषण जाम लगता है।

इन रूटों पर भी चल रहा है काम

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मेट्रो कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए NMRC ने एक नए रूट पर भी सहमति जताई है। सेक्टर-38ए बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर-142 मेट्रो तक नया रूट तैयार किया जाएगा। यह रूट करीब 11.5 किलोमीटर लंबा होने का अनुमान है। 

इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। NMRC के मुताबिक सेक्टर-142 के बाद बॉटनिकल गार्डन को सेक्टर-125, 97, 98 और 91 होते हुए इस मेट्रो रूट से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क-5 तक मेट्रो चलाने के लिए दूसरा रूट प्रस्तावित है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web