home page

Haryana News: हरियाणा ऑर्बिटल रेल से कनेक्ट होगी पलवल मेट्रो, इन जिलों को होगा फायदा

 | 
zds

Haryana News: हरियाणा में मेट्रो के विस्तार को लेकर बड़ी खबर है। बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो का विस्तार करने को लेकर डीपीआर पर काम शुरु कर दिया गया है। अब जल्द ही यह नया रूट बनकर तैयार होगा। बताया जा रहा है कि इस रूट पर लगभग 10 से 11 स्टेशन बनाए जा सकते है।

पलवल मेट्रो होगी KMP और Haryana ऑर्बिटल रेल से कनेक्ट
इस पर जानकारी देते हुए हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HMRTC) के मैनेजिंग डायरेक्टर चंद्रशेखर खरे ने बताया कि पलवल मेट्रो को कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे (KMP) और हरियाणा ऑर्बिटल रेल से जोड़ने की योजना बनाई गई है।

हालांकि यह संभव होगा या नहीं, इस पर पूरी रिपोर्ट तैयार होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। 6 महीने के अंदर इसकी डिटेल प्रॉजेक्ट रिपोर्ट तैयार होगी।

इन पांच जिलों को होगा फायदा
जानकारी के मुताबिक हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर पलवल रेलवे स्टेशन से लेकर सोनीपत में हरसाना कलां रेलवे स्टेशन तक बनेगा। इस प्रॉजेक्ट से पलवल, गुरूग्राम, नूंह, झज्जर और सोनीपत के लोगों को सीधा फायदा होगा। इस परियोजना के लिए सोनीपत, झज्जर, गुड़गांव और पलवल जिले के 67 गांवों की करीब 1665 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है।

बता दें कि बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो नेटवर्क के विस्तार की मांग करीब एक साल पहले उठी थी। इस साल विधानसभा चुनाव के दौरान पलवल में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री ने इसकी घोषणा की थी। जिसके बाद से इस प्रॉजेक्ट पर ग्राउंड वर्क शुरू कर दिया गया है।

 

 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web