home page

Haryana Metro: हरियाणा के इन जिलों में मिलेगा मेट्रो से सफर, यहां बनेगें 13 नए स्टेशन

 हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। हरियाणा के पलवल जिले को मेट्रो स्टेशन से कनेक्ट करने के लिए मेट्रो स्टेशन से जोड़ने का काम शुरु कर दिया गया है।
 | 
haryana
 Haryana Metro: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। हरियाणा के पलवल जिले को मेट्रो स्टेशन से कनेक्ट करने के लिए मेट्रो स्टेशन से जोड़ने का काम शुरु कर दिया गया है। बल्लभगढ़ के नाहर सिंह स्टेशन से पलवल  KMP- KGP इंटरचेंज मेट्रो से जुड़ने वाला है। इसी बीच मेट्रो में कुल 13 स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके बीच की कुल दूरी 30 km होने वाली है। Haryana Metro


5000 करोड़ से ज्यादा का खर्च

डिप्टी कमिश्नर डॉक्टर हरीश कुमार वशिष्ठ की ओर से जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन सक्रिय तौर पर बेहतर कनेक्टिविटी की स्कीम की तैयारी पूरी कर चुका है। इस साल विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाकर काम भी शुरु कर दिया जाएगा।Haryana Metro

इसके बाद मेट्रो परियोजना की तकनीकी और लागत का भी पूरा मूल्यांकन किया जाएगा ।  उम्मीद की जा रही है कि इस योजना पर 5000 करोड रुपए से ज्यादा का खर्च आने वाला है।Haryana Metro


हरियाणा मास रैपिड ट्रांजिस्टर कॉरपोरेशन की तरफ से DPR बनाकर तकनीकी विवरण, समय सीमा और अनुमानित लागत की रूपरेखा फाइनल करने का कार्य किया जाएगा। जानकारी देते हुए बताया गया कि पहले यह परियोजना पलवल बस स्टैंड तक की ही थी, परंतु अब इसे KMP- KGP इंटरचेंज तक किया जाएगा।Haryana Metro

पूरा होगा कार्य

इसमें बल्लभगढ़ का प्रौद्योगिकी क्षेत्र सेक्टर 58-59 सीकरी और पलवल जिला के सोफ्ता, बघोला, आल्हापुर, दिल्ली गेट, बस स्टैंड, आगरा चौक, ओमेक्स सिटी और अटोहां चौका अंतिम स्टेशन बनाए जाने की भी संभावना जताई जा रही है। मेट्रो आने के बाद पलवल में रियल एस्टेट कारोबार में काफी तेजी देखने को मिलेगी, अगर आप भी इस प्रकार की खबरों की जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे इस पेज को फॉलो कर सकते हैं।Haryana Metro
 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web