home page

Haryana: हरियाणा सरकार इन शहरों को बनाएगी स्मार्ट सिटी, खर्च करेगी 525 करोड़ रुपये...!

 | 
हरियाणा सरकार इन शहरों को बनाएगी स्मार्ट सिटी, खर्च करेगी 525 करोड़ रुपये...!
 

 Haryana Smart Cities : हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के शहरों का विकास अब रिसर्च के आधार पर किया जाएगा। यह कार्ट टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की ओर से किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर हरियाणा सरकार लगभग 525 करोड़ रुपये खर्च करेगी। Haryana Smart Cities


 प्रोजेक्ट पर काम

हरियाणा सरकार की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। विभाग का मानना है कि प्रदेश में 1 दशक में शहर में 44 प्रतिशत ग्रोथ हुई है। इतना ही नहीं प्रदेश में जो शहर बसे हुए हैं वहां उस इलाके में 89 फीसदी लोग रहते हैं। पहले सरकारी एजेंसियों की ओर से ज्यादा प्रयास नहीं किए जा रहे थे जिस कारण कॉलोनाइजर अवैध कॉलोनी बसा रहे थे। Haryana Smart Cities

 

इस प्रकार होगा कार्य

सेंटर फॉर एक्सीलेंस शहरों को लेकर रिसर्च करेगी, फिर GIS मेपिंग होगी जिससे पता लग सके कि शहर के किस ओर ज्यादा लोगों को बसाया जा सकता है। साथ ही यह भी पता किया जाएगा कि उस स्थान पर बिजली-पानी-सड़क-सीवरेज-प्रदूषण की क्या स्थिति रहने वाली है। उन्हें पहले से बेहतर कैसे बनाया जा सके। Haryana Smart Cities


बसाई जाएगी कॉलोनियां

विभाग के मुताबिक 2041 तक  गुरुग्राम की आबादी 40 लाख और फरीदाबाद की आबादी 30 लाख हो जाएगी। ऐसे में छोटे में मध्यम शहरों के विकास की जरूरत है। क्योंकि वहां अभी भी अधिकतर कॉलोनियां प्राइवेट लोगों द्वारा बसाई जा रही है। ऐसे में सरकार को सरकारी सिस्टम के तहत बेहतर काम करना चाहिए। Haryana Smart Cities


 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web