Haryana: हरियाणा सरकार ने बोर्ड व निगमों में तैनात क्लर्क और स्टेनो को दी बड़ी राहत, अधिसूचना जारी
Jan 27, 2025, 21:27 IST
| 
Haryana: हरियाणा सरकार ने बोर्ड व निगमों में तैनात क्लर्क और स्टेनो को बड़ी राहत देते हुए उनके वेतन में संशोधन किया है। सरकार की ओर से क्लर्क और स्टेनो के लिए 21 हजार 700 रुपए का पे बैंड लागू कर दिया है। इसे लेकर शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। Haryana
यहां बता दें कि पे-बैंड किसी खास नौकरी या पद के लिए मिलने वाले वेतन की सीमा को कहते हैं। इसमें न्यूनतम और अधिकतम वेतन होता है। पे-बैंड, वेतन प्रक्रिया का ही एक हिस्सा है। इसका इस्तेमाल, शिक्षा, जिम्मेदारी, और जगह जैसे कई कारकों के आधार पर नौकरियों को रैंक करने के लिए किया जाता है। Haryana
अधिसूचना में कहा गया है कि सार्वजनिक उद्यम अपने निदेशक मंडल के अनुमोदन के बाद, सरकारी कर्मचारियों (लिपिक और स्टेनो) की श्रेणी के संशोधित, परिवर्तित वेतन ढांचे को लागू करें। Haryana