Haryana : हरियाणा से 3 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार, इन लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा
Haryana : हरियाणा के हिसार में रेलवे प्रशासन ने तीन स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार किया है। जिसमें शिरड़ी,तिरूपति,पुणे सहित अन्य जगहों पर जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा। रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ के चलते यह फैसला लिया है।
3 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गाडी संख्या 04715/04716, बीकानेर-साईनगर शिरड़ी -बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से 7 से 14 दिसंबर तक (2 ट्रिप) एवं साईनगर शिरड़ी से 8 से 15 दिसंबर तक (2 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
गाडी संख्या 04717/04718, हिसार-तिरूपति-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा हिसार से 07 से 14 दिसंबर तक (2 ट्रिप) एवं तिरूपति से 9 से 16 दिसंबर तक (02 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। साथ ही यह रेलसेवा मार्ग में औंगुल स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 04723/04724, हिसार-हडपसर (पुणे)-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा हिसार से 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक (3 ट्रिप) एवं हडपसर (पुणे) से 2 दिसंबर से 16 दिसंबर तक (3 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।