home page

हरियाणा सरकार का दिवाली तोहफा, कर्मचारियों के लिए 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता और महंगाई राहत

 | 
  हरियाणा सरकार का दिवाली तोहफा, कर्मचारियों के लिए 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता और महंगाई राहत
चंडीगढ़, 23 अक्टूबर - हरियाणा सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों को दीवाली का तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया है। यह वृद्धि 1 जुलाई, 2024 से प्रभावी संशोधित वेतन संरचना (7वें वेतन आयोग) के तहत वेतन और पेंशन/पारिवारिक पेंशन पाने वालों पर लागू होगी।

सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

उन्होंने कहा कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अक्टूबर 2024 के वेतन और पेंशन में  जुड़ कर आएगा । इसके अलावा,जुलाई, अगस्त और सितंबर के एरियर का भुगतान दिसंबर 2024 में किया जाएगा। महंगाई भत्ते में इस संशोधन से राज्य सरकार पर 498 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य में कार्यरत आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों के लिए 1 जुलाई, 2024 से 53 प्रतिशत की दर से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web