home page

Haryana: हरियाणा में कब्जाधारकों के लिए खुशखबरी, इनको मिलेगा मालिकाना हक

 | 
 इनको मिलेगा मालिकाना हक
  

 Haryana:उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में शामलात की भूमि पर 500 वर्गगज तक मकान बनाकर गत 20 वर्षों से रहने वाले नागरिकों के मकान को निर्धारित कलेक्टर रेट भरवाकर नियमित किया जाएगा, हालांकि यह मकान सडक़ अथवा तालाब की भूमि में न बने हुए हो। ऐसे व्यक्तियों की जानकारी ग्राम सचिवों के माध्यम से संबंधित विकास एवं पंचायत अधिकारी को उपलब्ध करवाई जाए। Haryana

धीरेंद्र खडग़टा स्थानीय लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फें्रस हॉल में आयोजित समाधान शिविर में नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अभिनव सिवाच, उपमंडलाधीश आशीष कुमार के साथ नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे।  Haryana

उन्होंने समाधान शिविर में लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों से इन शिकायतों बारे विस्तृत जानकारी ली तथा शिकायतों का शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी डेसबोर्ड चैक कर विभाग से संबंधित लंबित शिकायतों की निरंतर जानकारी लें।  Haryana

उन्होंने कहा कि समाधान शिविर की शिकायतों का उचित तरीके से निपटारा सुनिश्चित किया जाए ताकि यह शिकायतें निपटारे के बाद दोबारा न खुले।

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि नागरिकों की हर शिकायत के निदान के उद्देश्य से प्रति कार्यदिवस सुबह 10 से 12 बजे तक स्थानीय लघु सचिवालय के वीडियो कॉन्फे्रंस कक्ष 103 में समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। एक छत के नीचे सभी विभागों से संबंधित शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है।  Haryana

समाधान शिविर में 17 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से चार शिकायतों का मौके पर निपटारा किया गया तथा अन्य शिकायतों के निपटारे बारे अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। Haryana

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web