home page

Haryana : हरियाणा के इस विभाग में युवाओं के लिए तोहफा, इन चीजों को बेचने के लिए मिलेगा लाइसेंस

 | 
हरियाणा के इस विभाग में युवाओं के लिए तोहफा, इन चीजों को बेचने के लिए मिलेगा लाइसेंस

Haryana :  हरियाणा में 10वीं पास युवाओं के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है, हरियाणा में कृषि विभाग द्वारा 10वीं पास युवाओं को बीज, खाद और दवाइयां बेचने का लाइसेंस दिया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर जसविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा एग्रीकल्चर मैनेजमेंट एक्सटेंशन ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा ऐसे युवाओं को Diploma इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर (बेसी) करवाया जाएगा। जिससे सभी युवा खाद, बीज और दवाइयां बेचने का लाइसेंस प्राप्त कर पाएंगे।

दिया जाएगा प्रशिक्षण

मिली जानकारी के अनुसार कृषि विभाग द्वारा दसवीं पास युवाओं को 48 सप्ताह का प्रशिक्षण देने के बाद Diploma दिया जाएगा। इसके लिए सप्ताह में एक दिन क्लास लगानी होगी। इस डिप्लोमा को लेने के बाद भारत के किसी भी राज्य में खाद, बीज और दवाई बेचने का लाइसेंस प्राप्त कर पाएंगे, जिसकी फीस ₹20000 होगी।

समस्या पर भी लगेगी रोक

मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि अब से पहले बीज, खाद और दवाइयों के डीलर के लाइसेंस के लिए डिप्लोमा की जरूरत नहीं थी, लेकिन भारत सरकार द्वारा अब इसके लिए डिप्लोमा की अनिवार्यता कर दी गई है। 

इस कोर्स के करने के बाद युवाओं को खाद, बीज और कीटनाशक दवाइयों की बेहतर जानकारी मिलेगी, जिससे वह किसानों को उचित जानकारी दे पाएंगे। इसके अलावा बाजार में उपलब्ध नकली खाद और बीज की समस्या को भी कंट्रोल में किया जा सकेगा।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web