home page

Haryana : हरियाणा में फैमिली ID पोर्टल छेड़छाड़, तीन कर्मचारियों को किया गिरफ्तार...

 | 
 Haryana : हरियाणा में फैमिली ID पोर्टल छेड़छाड़, तीन कर्मचारियों को किया गिरफ्तार...

Haryana : हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है, हरियाणा के झज्जर में सरकारी पोर्टल पर Family आई के साथ छेड़छाड़ करने के मामला सामने आया है। जिसमें ADC विभाग के क्रीट विभाग के तीन कर्मचारियों को पुलिस ने इस छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में हैरत की बात तो यह है कि घटना को अंजाम देने वाली इस तीन सदस्यीय टीम का मुख्य सरगना कोई ओर नहीं बल्कि विभाग का ही कार्यालय हैड़ योगेश निकला। योगेश ने ही बीती 11 नवम्बर को पुलिस में शिकायत दी थी कि विभाग की Family ID पोर्टल पर छेड़छाड़ हो रही है और कुछ लोग इसे हैक कर अपने निजी स्वार्थ के लिए विभाग की इस पोर्टल ID का इस्तेमाल कर रहे है।

पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद जिले की साईबर सैल को सौंपा। पुलिस की साईबर सैल ने इस मामले में तथ्यों की गहराई तक जाते हुए छानबीन की। जब सभी टैक्नीकल एवीडैंस साईबर सैल को मिल गई और शक की सूई शिकायतकर्ता योगेश पर घूमने लगी। उसके बाद पुलिस ने सबसे पहले ADC कार्यालय की क्रीट विभाग के इस शिकायतकर्ता योगेश को काबू किया।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की गिरफ्त में आते ही योगेश ने अपना गुनाह कबूल किया और उसे पुलिस की इस साईबर सैल के सामने बताते हुए कतई भी देर नहीं लगी कि उसके साथ इस पूरे घटनाक्रम में विभाग का जोनल हैड अमित कुमार और ऑपरेटर विकास भी शामिल है। पुलिस ने इन दोनों को भी काबू किया। सबसे पहले पुलिस ने इनके कब्जे से पांच मोबाईल फोन बरामद किए। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी एसीपी धर्मबीर ने अपने कार्यालय में मीडिया के सामने दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिनों के रिमांड पर लिया है। पूछताछ के दौरान ही इस पूरे घटनाक्रम से रहस्य का पर्दा उठने की संभावना है। 

मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक जो भी इस मामले में टैक्नीकल एवीडेंस सामने आई है उससे साफ होता है कि तीनों ही आरोपी इस घटना को अंजाम देने में संलिप्त थे और किसी को शक न हो इसके लिए मुख्य आरोपी योगेश ने अपने बचाव में पुलिस को इस मामले की शिकायत की थी

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web