Haryana Exams: हरियाणा में 10वीं-12वीं परीक्षा देने वाले बच्चे हो जाएं सावधान, सरकार ऐसे रोकेगी नकल

भिवानी में परीक्षा केंद्र में एंट्री से पहले बच्चों की तलाशी ली जा रही है। सोनीपत में बच्चों के जूते उतरवा दिए गए। वहीं झाड़ियों में भी पुलिस नकलियों को ढूंढ रही है।
नकल पर नकेल सकने के लिए झज्जर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षाओं की खिड़कियों पर नई जाली लगाई गई है। ताकि कोई यहां पर्ची आदि से न फेंक सके।
इसके अलावा एग्जाम सेंटरों पर छात्राओं की नकल करने या किसी महिला के नकल कराने की संभावना को देखते हुए महिला पुलिस भी तैनात की गई है।
अभी तक 12वीं बोर्ड का इंग्लिश और फिजिक्स-इकॉनामिक्स का पेपर हो चुका है। वहीं 10वीं बोर्ड का इंग्लिश और मैथ का पेपर हो चुका है। इनमें नकल के 190 मामले पकड़े जा चुके हैं। नूंह के एक सेंटर में तो 34 फर्जी स्टूडेंट्स भी पकड़े गए। इनकी पुलिस ने कल मंगलवार को फोटो भी जारी की थी।