Haryana electric buses: हरियाणा की सड़कों पर आज से दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें, किराया होगा सिर्फ इतने रुपए

Haryana electric buses: हरियाणा में गणतंत्र दिवस के मौके पर आज 5 शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। हिसार, रोहतक, रेवाड़ी, सोनीपत और अंबला में बसें पहुंच गई है। इन जिलों में अलग-अलग मंत्री इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रेवाड़ी में सीएम नायब सेनी तो वहीं हिसार में खेल मंत्री गौरव गौतम बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। Haryana electric buses
हिसार में 2 रूटों पर यह बस चलेंगी। बसें सुबह 7 बजे से रात 9 बजे के अंतर में चलेगी। हिसार से डाबड़ा और हिसार से मुकलान तक अभी बस सेवा जारी रहेगी। इसके बाद आने वाले दिनों में और बसें बेड़ें में शामिल होने वाली है जिससे और रूट निर्धारित किए जाएंगे। Haryana electric buses
इन बसों में न्यूतम किराया 10 रूपए होगा। यह बसें एक बार चार्ज होने पर करीब 200 km तक चलेगी। इन बसों की खास बता ये है कि इनमें महिलाओं की सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है। Haryana electric buses
हिसार से डाबड़ा गांव पहुंचने में 36 मिनट लगेंगे
हिसार डिपो से इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए डाबड़ा रूट पर ट्रायल लिया गया था। 9.1 km लंबे इस रूट पर एक तरफ की टाइमिंग 36 मिनट की निर्धारित की गई थी, हालांकि ट्रायल के दौरान 28 मिनट में ही इलेक्ट्रिक एसी बस रोडवेज डिपो से गांव डाबड़ा पहुंच गई।
शनिवार को कई संस्थानों में छुट्टी के चलते इस रूट पर भीड़ भी कम थी। जिस कारण बस आसानी से बस अड्डा से नागोरी गेट, पारिजात चौक से डाबड़ा चौक होते हुए निर्धारित टाइमिंग से भी कम समय में ट्रायल में सफल हो गई।Haryana electric buses