home page

Haryana Electric Bus: हरियाणा के इन शहरों में चलेगी इलेक्ट्रिक बसें, यहां जानिए किराये समेत पूरी जानकारी

 | 
हरियाणा के इन शहरों में चलेगी इलेक्ट्रिक बसें, यहां जानिए किराये समेत पूरी  जानकारी 

 Haryana Electric Bus: हरियाणा वासियों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा के 5 और शहरों में 26 जनवरी से नई इलेक्ट्रिक बसें चलने जा रही है। हिसार, रोहतक, रेवाड़ी, सोनीपत, अंबाला में बसें पहुंच गई है। इन बसों के रूप भी तय हो गए हैं। इन बसों का न्यूनतम किराया 10 रुपये होने वाला है। यह बसें एक बार चार्ज होने पर लगभग 200km  तक चलेंगी। इन बसों में महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है।  Haryana Electric Bus

लो फ्लोर होने की वजह से बुजुर्ग और बच्चे भी इन बसों में आसानी से चढ़ पाएंगे। इन बसों को चलाने के लिए JBM कंपनी ही अपने ड्राइवर देगी, परिचालक रोडवेज विभाग के होंगे। हालांकि अभी कंपनी परिचालक भी खुद के ही रखने की बात कह रही है लेकिन रोडवेज चाहता है कि परिचालक उनके हो।  Haryana Electric Bus

हरियाणा के 4 शहरों  करनाल, पानीपत, फरीदाबाद और यमुनानगर में इलेक्ट्रिक बसें चल रही है। गुरुग्राम में पहले से ही इलेक्ट्रिक बसें चल रही है। 26 जनवरी के बाद हरियाणा के 10 शहर ऐसे होंगे जिसमें इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी।  

भारत सरकार ने पीपीपी मॉडल पर 10,000 इलेक्ट्रिक बसों की तैनाती करके बस संचालन को बढ़ाने के उद्देश्य से 16 अगस्त 2023 को "पीएम-ई-बस सेवा योजना" शुरू की थी। Haryana Electric Bus


हिसार में बस स्टॉप बन चुके, बसें नहीं चल रही
हिसार में 2019 में 9 सिटी बसें चलाई गई थी। लेकिन यह बसें अप्रैल 2023 में बंद कर दी गई थी। इन बसों की पॉलिसी नहीं होने की वजह से इन्हें बंद कर दिया गया था। इनमें 2-2 बसें कैंट एरिया,आजाद नगर, तोशाम रोड, रायपुर व एक बस कैमरी रोड पर चलाई गई थी। नगर निगम की ओर से बस स्टॉप पहले से निर्धारित हैं। इन बसों के चलने से यात्रियों को ऑटो के महंगे किराये से छुटकारा मिलेगा। Haryana Electric Bus

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web