home page

Haryana : हरियाणा में कांग्रेस विधायक और SDO के बीच हुआ विवाद, आपस में लगाए ये बड़े आरोप...

 | 
Haryana : हरियाणा में कांग्रेस विधायक और SDO के बीच हुआ विवाद, आपस में लगाए ये बड़े आरोप...
Haryana : हरियाणा के हिसार से बड़ी खबर सामने या रही है जहां पर उकलाना विधानसभा से कांग्रेस विधायक और बिजली निगम के SDO के बीच विवाद हो गया है। दोनों ने एक-दूसरे के ऊपर कड़े आरोप लगाए है और साथ ही उच्च अधिकारियों को पत्र लिख दिए हैं।

उकलाना विधानसभा से कांग्रेस विधायक नरेश सेलवाल ने उकलाना में बिजली विभाग के SDO रविन्द्र कुमार पर दुर्व्यवहार, अपमानित करने और जनता को परेशान करने का आरोप लगाया है तथा SDO के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है जिसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री, बिजली मंत्री, मुख्य सचिव, बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर को पत्र लिखा है।

उधर SDO ने भी बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता को पत्र लिखकर विधायक नरेश सेलवाल पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं। दोनों की ओर से लिखे पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

विधायक की ओर से मुख्य सचिव को लिखा पत्र...

Haryana : हरियाणा में कांग्रेस विधायक और SDO के बीच हुआ विवाद, आपस में लगाए ये बड़े आरोप...

विधायक का आरोप

उकलाना विधानसभा से विधायक नरेश सेलवाल ने बताया कि क्षेत्र में बिजली की समस्या से जुड़ी कई शिकायतें मिल रही थी जिसके समाधान के लिए वो SDO को बार-बार कॉल कर रहे थे, लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया गया और ना ही बैक कॉल की गई।

जिसके बाद 22 अक्टूबर को दोपहर करीब 3 बजे विधायक SDO कार्यालय में पहुंचे। विधायक ने बताया कि जब वह कार्यालय के पास पहुंचे तो वहां पर पहले से ही 10-15 लोग खड़े थे। उन लोगों ने उन्हें बताया कि वह बिजली संबंधित समस्याओं को लेकर यहां पहुंचे थे, लेकिन SDO उनसे ना तो मिल रहे हैं और ना ही कार्यालय के अंदर जाने दिया जा रहा।

कार्यालय में घुसने नहीं दिया, बदतमीजी की

उकलाना विधानसभा से विधायक नरेश सेलवाल ने बताया कि उन्होंने SDO से मुलाकात के लिए समय मांगा तो उन्हें भी समय नहीं दिया गया। जिसके बाद उन्हें जबरन कार्यालय घुसना पड़ा। इस पर SDO गुस्सा हो गया।

जिसके बाद SDO ने कहा- आप किससे पूछकर अंदर आए हो। विधायक नरेश सेलवाल ने अपना परिचय देते हुए कहा कि मैं जनता द्वारा चुना प्रतिनिधि हूं। आप मेरा फोन नहीं उठाते और जब मैं मिलने आया हूं तो अंदर नहीं आने दे रहे।

इसके बाद SDO ने ऊंची आवाज में कहा- मैं आप लोगों के लिए यहां नहीं बैठा हूं। रही बात विधायकों के फोन उठाने की तो 90 विधायक हैं किस-किस का फोन उठाऊंगा।

SDO की ओर से XEN को लिखा पत्र...

Haryana : हरियाणा में कांग्रेस विधायक और SDO के बीच हुआ विवाद, आपस में लगाए ये बड़े आरोप...

SDO ने XEN को लिखा पत्र, कहा- विधायक ने धमकी दी

वहीं, विधायक के पत्र के जवाब में SDO ने भी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (XEN) को पत्र लिखा है। SDO ने लिखा कि विधायक नरेश सेलवाल 8 से 10 लोगों के साथ मेरे कार्यालय आए और मैं उनसे कुछ पूछ पाता इससे पहले ही उन्होंने बिना बातचीत के कहा कि मैं विधायक हूं, 2 मिनट में घर बैठा दूंगा, तरीके से रहना सीख लो।

SDO ने बताया कि विधायक नरेश सेलवाल के साथ आए लोगों ने कहा कि हमारे गांव में आना, पकड़ कर पीटेंगे। कोई बचाने नहीं आएगा। उनके द्वारा कार्यालय में आकर धमकी दी गई। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उनके बातचीत करने का तरीका सही नहीं था।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web