home page

Haryana : सिरसा के ऐलनाबाद की बेटी बनी राजस्थान में जज, परिजनों ने पौधरोपण कर किया सम्मानित

 | 
Haryana : सिरसा के ऐलनाबाद की बेटी बनी राजस्थान में जज, परिजनों ने पौधरोपण कर किया सम्मानित 
Sirsa News : ऐलनाबाद ममेंरा रोड स्थित चौधरी आर आर मैमोरियल शिक्षण संस्थानों में स्वर्गीय एडवोकेट रोहित सिहाग की दूसरी पुण्यतिथि पर पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें इन संस्थानों के संचालक डॉ अमर जीत सिहाग, सविता सिहाग, रोहित सिहाग की धर्मपत्नी परिशा,विद्यार्थियों, स्टाफ, एवं शहर के गणमान्य व्यक्तियों और पत्रकार बंधुओं ने भाग लेकर पौधारोपण किया और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। 

इस अवसर पर बोलते हुए हरपाल कॉन्वेंट स्कूल के प्रधान आत्मा राम झोरड़ ने कहा कि हमें अपने पर्यावरण को बचाने के लिए हरसंभव प्रयत्न करना चाहिए और पौधारोपण इसमें से एक  महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने हर देशवासी का आह्वान किया कि हर सामाजिक कार्यक्रम पर हमें पौधारोपण जरूर करना चाहिए। 

इस अवसर पर उन्होंने स्वर्गीय रोहित सिहाग की धर्मपत्नी परिशा सहारण की राजस्थान राज्य में जज के तौर पर हुए चयन पर भी सभी की तरफ से बधाई दी और विद्यार्थियों को बताया कि इस बेटी ने विपरीत परिस्थितियों में भी मेहनत, लगन, जज्बे और जुनून से इस पद को हासिल कर ऐलनाबाद का नाम रोशन किया है। हम सभी को भी इनका अनुसरण करते हुए विपरीत परिस्थितियों में भी आशा की किरण नहीं खोनी चाहिए और अपनी मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहिए। 

ऐलनाबाद शहर के मंमेरा रोड़ स्थित चौधरी आरआर मैमोरियल कॉलेज के संचालक एवं प्रोफेसर अमरजीत सिहाग व सविता सिहाग की पुत्रवधु परीशा सहारण पुत्री प्रमोद सहारण पत्नी स्वर्गीय एडवोकेट रोहित सिहाग का चयन राजस्थान राज्य सिविल जज भर्ती में हुआ है। परीक्षा सहारण का चयन जुलाई में जूनियर लॉ ऑफिसर के पद पर हुआ था और उनकी पोस्टिंग जोधपुर सेंट्रल जेल में विधि अधिकारी के तौर पर हुई थी। 

उल्लेखनीय है कि एडवोकेट रोहित सिहाग का निधन अक्टूबर 2022 में गुड़गांव में एक कार दुर्घटना में हो गया था। परीशा सहारण के सिविल जज के पद पर हुए चयन पर अखिल भारतीय सहारण परिवार व ऐलनाबाद के गणमान्य व्यक्तियों ने खुशी जाहिर की है।

इस अवसर पर शहर के प्रमुख रक्तदाता बनवारी लाल सहारण महासचिव अखिल भारतीय सहारण परिवार ने पुरे सहारण परिवार की तरफ से बधाई देते हुए कहा कि जाट समाज के लिए गौरव की बात है। उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और आशा की कि इस पद पर रहते हुए बेटी अपनी कलम से सभी को न्याय देने का काम करेगी। पत्रकारों की तरफ से बोलते हुए विनोद विक्टर ने कहा कि इस बेटी की सफलता पर पूरे समाज को गर्व है।

 पत्रकार सुभाष चौहान ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि आने वाले समय में भी हमारे विद्यार्थियों को मेहनत, लगन और जज्बे से इस बेटी की तरह ही जीवन में ऊंचाइयों को प्राप्त करने को तैयार रहना चाहिए। इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमैन राम सिंह सोलंकी ने भी पूरे शहर की तरफ से इस बेटी की सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web