home page

Haryana : हरियाणा में शहीद की बेटी का CRPF जवानों ने किया कन्यादान, देश सेवा के साथ निभाया पिता का फर्ज

 | 
  Haryana : हरियाणा में शहीद की बेटी का CRPF जवानों ने किया कन्यादान, देश सेवा के साथ निभाया पिता का फर्ज 
Haryana : हरियाणा के जींद में शहीद सतीश कुमार की बेटी का CRPF के DIG कोमल सिंह की टीम ने मिलकर कन्यादान किया। जिसकी तस्वीरें और वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। 

इंटरनेट यूजर्स ने इसकी जमकर तारीफ कर रहें है और इसे दिल छू लेने वाली पहल बताया है। इनमें दिख रहा है कि शहीद की बेटी निशा की शादी में कई CRPF जवान आए हुए हैं। दुल्हन और दूल्हा सोफे पर बैठकर अपने शहीद पिता की तस्वीर पकड़े हुए हैं। उनके पीछे खड़े जवान उन्हें आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि सतीश कुमार 20 मार्च 2015 को जम्मू-कश्मीर के कठुआ में शहीद हो गए थे।

हरियाणा में जींद जिले के उचाना के छातर गांव से शहीद सतीश कुमार का ताल्लुक था। बीते शनिवार को शहीद की बेटी निशा की शादी हुई। वधू पक्ष की ओर से CRPF जवानों ने ही बारात का जोरदार स्वागत किया। CRPF अफसर ने पिता का फर्ज निभाते हुए कन्यादान किया और पूरे गांव ने अपनी बेटी को आशीर्वाद देकर विदा किया। 

शहीद सतीश की बेटी को शादी में अपने पिता की कमी महसूस न हो, इसका पूरा प्रयास रहा। ग्रुप सेंटर सोनीपत से DIG कोमल सिंह, डिप्टी कमांडेंट वेदपाल, अस्सिटेंट कमाडेंट कृष्ण कुमार और अन्य जवान पहुंचे थे।

'हमारा खून का रिश्ता नहीं, मगर वह हमारे परिवार की बेटी'

गांव में सुबह ही CRPF के अधिकारियों और जवानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। इन्होंने गांव वालों के साथ मिलकर शादी का पूरा माहौल बना दिया। CRPF के DIG कोमल सिंह ने बातचीत में कहा, 'निशा हमारे शहीद सतीश की बेटी है। उससे हमारा खून का रिश्ता तो नहीं है मगर वह हमारे परिवार की बेटी है। वह CRPF परिवार का हिस्सा है। हम लोग यहां पर उसका सम्मान बढ़ाने के लिए आए हैं। हम उसे इस बात पर गर्व महसूस कराने आए हैं कि उसके पिता ने सर्वोच्च बलिदान दिया है।'

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web