Haryana : हरियाणा के CM सैनी ने बताया महिलाओं को कब मिलेंगे 2100 रुपए, जाने जल्दी

हरियाणा कैबिनेट मीटिंग
चंडीगढ़ में कैबिनेट मीटिंग के बाद सीएम ने कहा कि कैबिनेट में लाडो लक्ष्मी योजना पर भी चर्चा हुई। विधानसभा के आगामी बजट सत्र में हम इस योजना के लिए बजट में प्रावधान करेंगे। चूंकि इस योजना को लेकर राज्य पर काफी दबाव रहने वाला है, इसे देखते हुए सरकार हर स्तर पर तैयारी कर रही है। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि मौजूदा सरकार को सत्ता में आए 100 दिन हो गए हैं और संकल्प पत्र के सभी वादे पूरे किए जाएंगे।
विधानसभा चुनाव में भाजपा ने किया था वादा
आपको बता दें कि अक्टूबर 2024 में हरियाणा चुनाव से पहले भाजपा ने सभी महिलाओं को 2100 रुपये मासिक आर्थिक सहायता देने का वादा किया था। राज्य में लगातार तीसरी बार बीजेपी सत्ता में लौटी है। लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे।