Haryana: हरियाणा CM से ट्रांसफर की पावर मांगने वाले मंत्रियों को बड़ा झटका, कही ये बात
अगर फिर भी किसी को परेशानी है तो डीसी के नेतृत्व में कमेटी बनी है। वहां पर कर्मचारी अपने तबादले की अर्जी दे सकता है, जहां उसकी समस्या का समाधान हो जाएगा।
ग्रुप बी तक के तबादले की पावर को लेकर मंत्री सीएम सैनी से मिले थे। उस समय भी मुख्यमंत्री ने उन्हें कोई ठोस जवाब नहीं दिया था। अब मुख्यमंत्री ने पल्ला झाड़ लिया है। प्रदेश सरकार में 11 कैबिनेट और 2 राज्य मंत्री है।
ग्रुप-4 के कर्मचारी का भी ट्रांसफर नहीं कर सकते मंत्री
राज्य में मंत्रियों को तबादलों के मामले में कोई पावर नहीं है। वह दर्जा 4 कर्मचारी को तक नहीं बदल सकते। सारे ट्रांसफर CM ऑफिस से होते हैं। यह सारा काम सीएम ऑफिस में नियुक्त OSD लेवल का HCS अधिकारी देखता है। हरियाणा में ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार सीएम सैनी के पास है। अगर किसी भी कर्मचारी या अधिकारी का ट्रांसफर करना है तो पहले सीएम से पूछना पड़ता है, उसके बाद ओएसडी इसके आदेश जारी करते हैं।
Haryana CM Nayab Saini, Cabinet Minister, Group B-D Transfer, Posting Power, Controversy Anil, Rao Narbir Singh Aarti Rao, Haryana News, Haryana Breaking News