home page

Haryana News: हरियाणा के सीएम सैनी का बड़ा ऐलान, छह महीने में बजट की घोषणाओं को जमीन पर उतारेंगे

 | 
Haryana News, haryana news in hindi,HARYANA HINDI NEWS , HARYANA HINDI NEWS , HARYANA KI Breaking News ,HARYANA , HARYANA NEWS IN HINDI , HINDI NEWS, Haryana News, haryana news in hindi, हरियाणा समाचार, haryana news today, haryana news today in hindi, haryana samachar, top haryana news, Haryana News, Haryana Khabar, haryana,Haryana Electricity Bills,Haryana News, haryana news in hindi,HARYANA HINID NEWS , HARYANA HINDI NEWS , HARYANA KI KHBAAR ,HARYANA , HARYANA NEWS IN HINDI , HINID NEWS, Haryana News, haryana news in hindi, हरियाणा समाचार, haryana news today, haryana news today in hindi, haryana samachar, top haryana news, Haryana News, Haryana Khabar, haryana, हरियाणा न्यूज, हरियाणा खबर, हरियाणा, हरियाणा ब्रेकिंग न्यूज Haryana News, haryana news in hindi,HARYANA HINID NEWS , HARYANA HINDI NEWS , HARYANA KI KHBAAR ,HARYANA , HARYANA NEWS IN HINDI , HINID NEWS, Haryana News, haryana news in hindi, हरियाणा समाचार, haryana news today, haryana news today in hindi, haryana samachar, top haryana news, Haryana News, Haryana Khabar, haryana, हरियाणा न्यूज, हरियाणा खबर, हरियाणा, हरियाणा ब्रेकिंग न्यूज,Haryana News, haryana news in hindi,HARYANA HINID NEWS , HARYANA HINDI NEWS , HARYANA KI KHBAAR ,HARYANA , HARYANA NEWS IN HINDI , HINID NEWS, Haryana News, haryana news in hindi, हरियाणा समाचार, haryana news today, haryana news today in hindi, haryana samachar, top haryana news, Haryana News, Haryana Khabar, haryana, हरियाणा न्यूज, हरियाणा खबर, हरियाणा, हरियाणा ब्रेकिंग न्यूज

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वर्ष 2025-26 के बजट घोषणाओं  को चिन्हित कर योजना बनाकर तय समय सीमा में तेज गति से कार्य करते हुए, उन्हें  आगामी तीन से छह महीने में शत प्रतिशत योजनाओं को धरातल पर लेकर जाना है। ताकि लोगों को उन योजनाओं का लाभ तय सीमा में दिया जा सकें।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने यह बात आज यहां वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्तावों की विभागानुसार रूपरेखा को लेकर प्रशासनिक सचिवों के साथ बैठक के दौरान कही। उन्होंने सभी उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी बैठकों के मिनटस समयबद्ध तरीके से तैयार कर मुख्यमंत्री कार्यालय में पहुँचाना सुनिश्चित करें।

नागरिक अस्पतालों में अत्याधुनिक उपकरण, टैस्ट व अन्य सुविधाएं और अधिक किए जाए प्रदान

श्री नायब सिंह सैनी ने यह भी निर्देश दिए कि आगामी छह महीनों में सभी जिला नागरिक अस्पतालों में सभी सुवधिाएं पूरी होनी चाहिए। ताकि मरीजों को ईलाज करवाने के लिए किसी भी दूसरे अस्पताल न जाना पडे। इसके अलावा, उन्होंनें कहा कि हमें इस और अधिक बढ़ना होगा कि आयुष्मान योजना के तहत ईलाज करवाने के लिए व्यक्ति को दूसरे अस्पताल में अपना ईलाज करवाने के लिए न जाना पडे। इसके लिए हमें नागरिक अस्पतालों में अत्याधुनिक उपकरण, टेस्ट व अन्य सुविधाएं और अधिक, समय पर प्रदान करनी होगी। मुख्यमंत्री ने इसके लिए एक सेल बनाने के भी निर्देश दिए है।

नागरिक अस्पताल, सीएचसी व पीएचसी के उपकरणों को तुरंत करवाया जाए ठीक

इसके अतिरिक्त, उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अगर किसी भी नागरिक अस्पताल, सीएचसी व पीएचसी में कोई उपकरण खराब हो जाता है तो उस उपकरण को तुरंत रिपेयर/ठीक करवाया जाए। इसके लिए सम्बंधित इंचार्ज की जिम्मेवारी तय की जाए। उन्होंनें कहा कि गति से काम होगा तो लोगों को समय पर सुविधाएं मिलेगी। इसके अलावा, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को तीव्र गति से आगे बढ़ाना है।

अधिकारी विद्यालयों व अस्पतालों का प्रति माह करेंगे दौरा

श्री नायब सिंह सैनी ने उच्चाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रथम व द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को प्रति माह किसी न किसी सरकारी विद्यालय में जाना अनिवार्य है। अपनी रूचि के विषय तथा अपने विभाग के प्रकल्पों पर विद्यार्थियों से चर्चा करने के साथ-साथ वहां की सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को जान सकें। इसके अलावा, अधिकारी उसी जिला के किसी भी नागरिक अस्पताल, सीएचसी व पीएचसी में से किसी एक का भी दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं को जाँचने का काम करेंगे। इसके लिए एक पोर्टल बनाया जाएगा।

सरकारी विभागों की जमीन को किया जाए चिन्हित

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी राजस्व संबंधित विभागों के प्रशासनिक सचिवों की 15 दिन में एक बैठक मुख्य सचिव और एक माह में मुख्यमंत्री द्वारा ली जाएगी। जिसमें राजस्व प्रवाह और संवर्धन रणनीतियों पर समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने विभागाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी विभागों की प्रदेश में जहां पर भी जमीन है उसे चिन्हित किया जाए और उसकी रिपोर्ट विभाग अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रस्तुत की जाए।

चैटबॉट ‘सारथी‘ नागरिक सहभागिता में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए किया गया डिज़ाइन

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने मुख्य सचिव कार्यालय की वेबसाइट (http://csharyana.gov.in) के लिए अत्याधुनिक कृत्रिम मेधा संचालित चैटबॉट ‘सारथी‘ का शुभारंभ किया। इसे नागरिक सहभागिता में क्रांतिकारी बदलाव लाने और वर्षों से प्रकाशित महत्वपूर्ण सरकारी निर्देशों, पत्रों एवं अधिसूचनाओं तक आसान पहुँच सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

वर्षों से प्रकाशित महत्वपूर्ण सरकारी निर्देशों, पत्रों एवं अधिसूचनाओं तक सुनिश्चित करेगा आसान पहुँच

मुख्यमंत्री को बैठक में बताया गया कि यह अत्याधुनिक चैटबॉट उपयोगकर्ताओं की सूचना आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए वेबसाइट पर पहले से उपलब्ध 17,820 से अधिक आधिकारिक दस्तावेजों के विशाल संग्रह का उपयोग करता है, जिनमें 73622 पृष्ठ स्कैन किए गए पी.डी.एफ. दस्तावेज़ों के रूप में मौजूद हैं। चैटबॉट के ज्ञान भंडार में प्रमुख दस्तावेज़ शामिल हैं, जैसे, निर्देश, एजेंडा, परिपत्र, अधिनियम, नीतियाँ, अधिसूचनाएँ, आदेश इत्यादि। यह चैटबॉट हारट्रोन (हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पाेरेशन लिमिटेड) द्वारा विकसित किया गया है।

यह चैटबॉट विशेष रूप से वेबसाइट के आधिकारिक दस्तावेजों में निहित जानकारी पर आधारित है। केवल इन सत्यापित स्रोतों के आधार पर उत्तर प्रदान करके, यह उच्च स्तर की सटीकता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करता है। साथ ही चैटबॉट संबंधित दस्तावेज़ों के प्रत्यक्ष लिंक भी प्रदान करता है जिन्हें वेबसाइट पर पी.डी.एफ. के रूप में शामिल किया गया है, जिससे पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित होती है और उपयोगकर्ता स्वयं स्रोत दस्तावेजों की समीक्षा कर सकते हैं।

इस अवसर पर बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजा शेखर वुंडरू, परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अशोक खेमका, उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनित गर्ग, सेवा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ जी. अनुपमा, ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अपूर्व कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरूण कुमार गुप्ता, पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर) और वास्तुकला विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग अग्रवाल,युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विजयेंद्र कुमार, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं सांस्कृतिक विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ अमित कुमार अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के आयुक्त एवं सचिव मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web