home page

Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा में आज होगी कैबिनेट मीटिंग, मंत्री अनिल विज के शामिल होने पर संशय

 | 
हरियाणा में आज होगी कैबिनेट मीटिंग, मंत्री अनिल विज के शामिल होने पर संशय
 

  हरियाणा में आज 11 बजे कैबिनेट मीटिंग होगी। कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता सीएम सैनी करेंगे। कैबिनेट के फसलों से ज्यादा इस बार सबकी नजर इस बात पर रहेगी कि बिजली एवं परिवहन मंत्री अनिल विज इसमें शामिल होंगे या नहीं।


अनिल विज मुख्यमंत्री सैनी से नाराज है। वह मुख्यमंत्री के उड़नखटोले में घूमने से लेकर उनके समर्थकों की विरोधियों के साथ फोटो जारी कर गद्दा बता चुके हैं। यहां तक कि इसमें सीएम की फोटो पर ही गद्दा का ठप्पा लगा हुआ था। 

विज के करीबियों में चर्चा है कि अगर विज की नाराजगी दूर नहीं की गई तो वह सरकार से मिली 80 लाख की VOLVO गाड़ी भी लौटा सकते हैं।


2 दिन पहले रोहतक में इसके संकेत देते हुए विज ने कहा था- मैंने मंत्रियों वाली कोई सहूलियत नहीं ली। कोठी भी नहीं ली। एक कार है, वर्कर कहते हैं कि सरकार उसे वापस ले लेगी तो हम दे देंगे।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web