Haryana BJP Meeting: हरियाणा बीजेपी के जिला अध्यक्षों की अहम बैठक कल, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
08 जनवरी यानी कल चंडीगढ़ में हरियाणा बीजेपी के जिला अध्यक्षों की अहम बैठक होगी।
Jan 7, 2025, 10:45 IST
|
Haryana BJP Meeting: 08 जनवरी यानी कल चंडीगढ़ में हरियाणा बीजेपी के जिला अध्यक्षों की अहम बैठक होगी। जिला अध्यक्षों की इस अहम बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली भी हिस्सा लेंगे।
यह बैठक कल सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में संगठनात्मक चुनाव और सदस्यता अभियान पर चर्चा होगी। इसके अलावा स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर भी इस बैठक में चर्चा होगी।
बीजेपी में बैठकों का दौर लगातार चलता रहता है। बीजेपी संगठनात्मक मजबूती के इरादे से प्रदेश में बैठकें करती रहती है। कुछ दिन पहले भी बीजेपी ने हरियाणा में 2 बड़ी बैठकें की थी। जिसमें कई अहम फैसले लिए गए थे।