home page

Haryana: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, महिला हवलदार को 20 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

 | 
हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, महिला हवलदार को 20 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार 
  Haryana News: हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को बड़ी सफलता मिली। टीम ने एक महिला पुलिसकर्मी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

महिला पुलिसकर्मी पर आरोप है कि उसने एक व्यक्ति को केस से बाहर निकालने की एवज में रिश्वत की डिमांड की थी। एसीबी की टीम महिला पुलिसकर्मी से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

क्या है पूरा मामला ? 
जानकारी के अनुसार गोहाना सिटी थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी। उसने बताया कि सोशल मीडिया पर उसके खिलाफ गंदी और अभद्र टिप्पणियां की गई हैं।

केस को इन्वेस्टिगेश कर रही थी महिला हवलदार 
महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी। बताया जा रहा है कि इस मामले को महिला हवलदार सरला इन्वेस्टिगेशन कर रही थी। उसने कई लोगों पर कार्रवाई करते हुए जांच में शामिल किया था।

पहले ले चुकी है 15 हजार की रिश्वत 
आरोप है कि हवलदार सरला एक शख्स को इस केस से बाहर निकालने क़े नाम पर 15 हजार रुपए ले चुकी थी। वहीं अब दूसरे व्यक्ति को भी केस से बाहर निकालने के नाम पर उससे रिश्वत की डिमांड कर रही थी।  ऐसे में उस व्यक्ति ने इसकी सूचना एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को दी। 


सूचना मिलते ही महिला हवलदार को गिरफ्तार करने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो रोहतक और सोनीपत की एक संयुक्त टीम गठित की गई। सोमवार को व्यक्ति ने महिला हवलदार से संपर्क किया और उसे रुपए देने की बात कही। जिसके बाद महिला हवलदार निजी अस्पताल के सामने पहुंची। यहां उसने उस व्यक्ति से 20 हजार रुपए रिश्वत ली। इसी बीच एसीबी की टीम ने मौके पर पहुंच कर सरला को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम पर महिला हवलदार से पुछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web