home page

Haryana: हरियाणा के कैथल में ग्राम सचिव और JE चार्जशीट, सरपंच पर होगी कार्रवाई, जानें क्या है मामला ?

 हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज एक्शन मोड में नजर आ रहे है।
 | 
हरियाणा के कैथल में ग्राम सचिव और JE चार्जशीट, सरपंच पर होगी कार्रवाई
 

Haryana News: हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज एक्शन मोड में नजर आ रहे है। कैबिनेट मंत्री ने मकान में आई दरार के मामले को लेकर ग्राम सचिव और जूनियर इंजीनियर (JE) को चार्जशीट करने के आदेश दिए। साथ ही DC को सरपंच के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश भी दिए है।

जानें क्या है पूरा मामला ? 
जानकारी के मुताबिक इस मामले में सीवन निवासी मुकेश कुमार ने शिकायत दी थी। उसने आरोप लगाते हुए कहा था कि पंचायत विभाग के तत्कालीन अधिकारी की लापरवाही के कारण उसके मकान में दरारें आईं थी। 

पंचायती विभाग के अधिकारियों ने नहीं दिया मुआवजा 
इस मामले में मंत्री अनिल विज ने आदेश दिए थे कि मुकेश कुमार को मुआवजा दिया जाए, लेकिन पंचायती विभाग ने शिकायतकर्ता मुकेश कुमार को मुआवजा नहीं दिया। 

आज शुक्रवार 10 जनवरी को परिवहन मंत्री अनिल विज कैथल के RKSD कॉलेज में ग्रीवेंस मीटिंग में पहुंचे। इस दौरान ये मामला बैठक में अनिल विज के सामने उठा। 

मंत्री ने ग्राम सचिव और जेई को चार्जशीट करने के आदेश दिए 
जिसके बाद कैबिनेट मंत्री ने तत्कालीन जेई और ग्राम सचिव को चार्जशीट करने के आदेश दिए। साथ ही डीसी को सरपंच के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। साथ ही शिकायतकर्ता के मकान की रिपोर्ट बनाने के लिए कमेटी बनाई। इसके लिए कुरुक्षेत्र इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम मकान का मुआयना करेगी और एक रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौपेंगी

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web