Haryana : हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, कानूनगो को लाखों रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो अंबाला की टीम को शिकायत प्राप्त हुई कि पंचकूला जिला में कार्यरत कानूनगो कर्मबीर सिंह द्वारा लैंड रिलीज करने तथा डीमार्केशन से संबंधित पत्र को उपलब्ध करवाने के बदले में रिश्वत की मांग की जा रही थी।
इस मामले में आरोपियो द्वारा 20 लाख रुपए की रिश्वत पहले ही ली जा चुकी थी। इसके बाद भी ₹500000 की रिश्वत की मांग और की जा रही थी जिसे लेते हुए कानूनगो कर्मबीर सिंह को ACB अंबाला की टीम ने कैथल में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में अम्बाला के एंटी करप्शन ब्यूरो थाने में मामला दर्ज करते हुए आरोपियो की गिरफ्तारी की गई है। इस मामले में आवश्यक साक्ष्य जुटाते हुए जांच पड़ताल की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार ने विजिलेंस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसने सेक्टर-18 में जमीन खरीदने का इकरार नामा किया हुआ है। उसके पास मालिक की ओर से दी गई पावर ऑफ अटॉर्नी भी है। इसे लेकर उसने जमीन की निशानदेही को लेकर पंचकूला के लैंड इक्वीजन विभाग के कानूनगो कर्मवीर से बातचीत की।
शुरुआती दौर में आरोपी कानूनगो कर्मवीर ने इसके लिए शिकायतकर्ता से 30 लाख की रिश्वत की मांग की। इस पर उन्होंने 20 लाख की राशि दे दी। बाद में आरोपी ने निशानदेही के लिए पांच लाख रुपये की देने की मांग की।
ACB कैथल के इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी को रंगे हाथों काबू करने के लिए किसान एवं कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ. बाबू लाल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए टीम का गठन किया।
इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इन्हें अब बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें।