Haryana: हरियाणा के गोहाना में ट्रैफिक पुलिस को इस बाइक की तलाश, एक युवक को लगाया 33 हजार का जुर्माना

पुलिस ने आज एक बुलेट बाइक का 33 हजार का चालान कर बाइक को इंपाउंड किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में कई इलाकों में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले बाइक चालकों और गाड़ियों पर कार्रवाई की जा रही है।
गोहाना के एसीपी ऋषिकांत ने बताया गोहाना शहर में अलग-अलग स्थानों पर नाके लगाकर बाइक और गाड़ियों की चेकिंग की गई। खासकर उन बुलेट बाइक को लेकर विशेष चेकिंग हुई, जो ट्रैफिक नियम का पालान नहीं करते हैं। पुलिस ने कल दो बुलेट बाइक का 21 -21 हजार का चालान किया और आज एक बुलेट बाइक का 33 हजार का चालान कर बाइक को इंपाउंड किया है।
एसीपी का कहना है कि बुलेट बाइक चालक अपनी बाइक को स्लॅन्सर बदलवाकर उसमें तेज आवाज और पटाके बजाने वाले स्लॉन्सर लगाते हैं। शहर में तेज आवाज करते हैं। इससे लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं।