Haryana : हरियाणा के हिसार जिले में पटाखा गोदाम में लगी भयंकर आग, अंदर काम कर रहे 3 लोग झुलसे
Haryana : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है, प्रदेश के हिसार जिले के उकलाना खंड के गांव कल्लर भैणी के पास स्थित पटाखा गोदाम में आज बुधवार को आग लग गई।
मिली जानकारी के अनुसार, आज दोपहर करीब एक बजे के करीब ये आग उकलाना के व्यापारियों का एक पटाखा गोदाम है उसमें लगी थी। इस भीषण आग के चलते यहां चारों ओर घना धुआं छा गया। आग ने देखते-देखते भयंकर रूप ले लिया। जानकारी के मुताबिक, मौके पर फायर बिग्रेड पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार, जिसमें बुधवार दोपहर करीब 1 बजे यहां तीन लोग काम कर रहे थे। इस बीच आग लग गई। कर्मियों ने पहले आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन नहीं बुझी। आग भड़कने पर उन्होंने फायर ब्रिगेड को जानकारी दी । कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। आग में झुलसने से तीन लोग घायल हो गए हैं। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।