home page

Gurugram News: गुरुग्राम के लोगों को ट्रैफिक से जल्द मिलेगी राहत! जानें क्या है पूरा प्लान

 | 
 गुरुग्राम के लोगों को ट्रैफिक से जल्द मिलेगी राहत! जानें क्या है पूरा प्लान  
 गुरुग्राम के लोगों को ट्रैफिक की समस्या से राहत दिलाने के लिए एक योजना तैयार की गई है। योजना के तहत दो राउंडअबाउट को तोड़ा जाएगा। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने इस पर काम शुरू कर दिया है। जीएमडीए द्वारा राउंडअबाउट हटाने के साथ ही चौराहों पर ट्रैफिक के लिए अन्य व्यवस्थाएं भी की गई हैं। कहा जा रहा है कि राउंडअबाउट हटाने के बाद सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था भी सुधरेगी।

किस दो रोड के राउंडअबाउट हटाए जाएंगे?

जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम में दो चौराहों पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम रहता है। पहला राउंडअबाउट गोल्फ कोर्स रोड पर है, जबकि दूसरा द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ी मुख्य सड़क पर है। इनमें से एक चौराहे पर ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल की भी व्यवस्था की गई है। दूसरे चौराहे पर अस्थायी तौर पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे। बता दें कि इन राउंडअबाउट के आसपास सेक्टर 53, 54, 55 और 56 हैं। इन राउंडअबाउट पर वाहनों का सबसे ज्यादा आवागमन रहता है, जिसके कारण ट्रैफिक की समस्या रहती है। वहीं, गोल्फ कोर्स रोड एक तरफ दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर शंकर चौक से जुड़ा है तो दूसरी तरफ गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से। गुरुग्राम से दिल्ली जाने के लिए ज्यादातर लोग इसी रोड से गुजरते हैं।

दादी सती चौक पर बनेगा फ्लाईओवर

इसी तरह आईएमटी मानेसर से द्वारका एक्सप्रेसवे की ओर 6 किलोमीटर लंबी सड़क है, दादी सती चौक इस सड़क के बीच में है। सेक्टर 84, 85, 88 और 89 इसी चौक के आसपास हैं। ऐसे में इस चौक पर बने गोल चक्कर पर ट्रैफिक फंस जाता है। दादी सती चौक भी दिल्ली-जयपुर हाईवे और गुरुग्राम-पटौदी हाईवे को जोड़ने वाले रामपुरा रोड के बीच में पड़ता है।

दादी सती चौक पर भी फ्लाईओवर बनाने का जीएमडीए की ओर से प्रस्ताव दिया गया है, इस पर करीब 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जीएमडीए इसके लिए डीपीआर भी तैयार कर रहा है। जीएमडीए के चीफ इंजीनियर अरुण धनखड़ के मुताबिक दोनों गोल चक्करों को तोड़ने का अनुरोध किया गया है। उनका कहना है कि गोल चक्कर को ध्वस्त करने के बाद लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।

 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web