home page

हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, सोनीपत से शुरू हो रहा ये नया हाईवे, इन तीन राज्यों को सफर होगा आसान

 | 
New Highway : नए साल से शुरू होगा हरियाणा का ये नेशनल हाईवे, इंडस्ट्रियल एरिया को मिलेगा बड़ा फायदा 
 

हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही सोनीपत में नया हाईवे शुरू होने वाला है। जिसके चलते  तीन राज्यों का सफर आसान हो जाएगा। खबरों की मानें, तो अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 के सोनीपत स्पर पर ट्रायल खत्म होने के बाद NHAI ने टोल दरें तय कर दी है। जल्द ही इस हाइवे को शुरू कर दिया जाएगा।  

जानकारी के मुताबिक,  सोनीपत से लेकर बवाना तक 29 किमी के सफर के लिए कार चालक को 65 रुपये चुकाने पड़ेंगे। वहीं इस रूट पर जो टोल लगाया गया है। वह पूरी तरह से ऑटोमैटिक होगा। वह बिना किसी कर्मचारी के ही टोल कटता रहेगा। वहीं ऐसा करने वाला यह देश का पहला हाईवे होगा। हालांकि, शुरुआत में लोगों को जागरूक करने के लिए और सभी वाहनों पर फास्टैग लगाने के लिए एक-एक अस्थाई कैश लेन भी होगी।


खबरों की मानें, इस यह नया हाईवे शुरू होने के बाद सोनीपत से बवाना तक का सफर केवल 20 मिनट में तय हो सकेगा, जिसमें अभी एक घंटे का समय लगता है। वहीं दिल्ली के IGI एयरपोर्ट का 70 किमी का सफर एक घंटे से भी कम समय में पूरा हो जाएगा। इससे दिल्ली-अमृतसर एनएच 44 पर भी ट्रैफिक का दबाव कम होगा और पंजाब, हरियाणा और बाहरी दिल्ली की कनेक्टिविटी बेहतरीन होगी। 


ये होगा टोल शुल्क

-कार, जीप, वैन आदि हल्के वाहनों के लिए 65 रुपये 
- मिनी बस, हल्के व्यवसायिक वाहनों के लिए 105 रुपये 
- दो एक्सल के व्यवसायिक वाहनों के लिए 225 रुपये
-तीन से छह एक्सल वाहनों के लिए 350 रुपये 
-सात या इससे ज्यादा एक्सल वाहनों के लिए 430 रुपए

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web