Haryana : हरियाणा में ग्रुप D कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब मिलेगी ये सुविधा
Haryana : हरियाणा में ग्रुप D कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है, सरकार ने अब नया आदेश जारी कर दिया है जिससे अब उनकों यूनिफॉर्म के अलाउअन्स की सुविधा दी जाएगी।
उपरोक्त विषय पर परिपत्र संख्या 9/4/88-2पीएस, दिनांक 10.08.2018 के माध्यम से जारी सरकारी निर्देश की ओर आकर्षित करने और यह कहने का निदेश हुआ है कि राज्य सरकार ने उक्त निर्देश में इस सीमा तक संशोधन करने का निर्णय लिया है कि सभी ग्रुप 'डी' कर्मचारियों (एचसीएस (सरकारी कर्मचारियों को भत्ता) नियम, 2016 के नियम 19 के अनुसार पात्र) को 5,280/- रुपये (जीएसटी सहित) तक की वर्दी की लागत का भुगतान वेतन के साथ प्रति माह 440/- रुपये का भुगतान करने के बजाय, वैध बिल प्रस्तुत करने पर वार्षिक आधार पर किया जाएगा। यह वित्तीय वर्ष 2025-26 से प्रभावी होगा।