Haryana: हरियाणा में महिलाओं के लिए खुशखबरी, इन परिवारों को सस्ता मिलेगा गैस सिलेंडर

Har Ghar Grahani Yojana: डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने खाद्य एवं पूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि हर घर हर गृहणी अंत्योदय परिवारों की महिलाओं के लिए एक बहुत महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के बारे में लोगों को जागरूक करें ताकि एक भी पात्र महिला एवं स्वास्थ्य सही समय समय से हो सकता शहीद इस योजना के लाभ से वंचित ना रहे। Har Ghar Grahani Yojana
डीसी ने निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई हर घर- हर ग्रहणी योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के जीवन में बडा बदलाव लाने की दिशा में महत्वपूर्ण योजना है। यह महिला सशक्तिकरण को बढावा देने के लिए भी लागू की गई है। इस योजना के तहत पात्र परिवार 500 रूपये में गैस सिलैण्डर प्राप्त कर सकेंगे। Har Ghar Grahani Yojana
योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र परिवारों तक पहुंचाने के लिए वार्ड व गांव अनुसार जागरूकता कार्यक्रम अभियान चलाएं। (बीपीएल तथा एएवाई) को इस बारे में जागरूक करें कि वे अपने नजदीक लगते सीएससी सेंटर (अटल सेवा केन्द्र) में जाकर हर घर-हर ग्रहिणी योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। Har Ghar Grahani Yojana
पात्र परिवार आनलाईन पंजीकरण के लिए https://epds.haryanafood.gov.in पोर्टल पर जाकर अपने परिवार पहचान पत्र संख्या के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रकार है योजना का लाभ लेने की पात्रता :-
आवेदक हरियाणा का निवासी होना चाहिए। आवेदक के पास परिवार पहचान पत्र होना चाहिए। परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपए से कम होनी चाहिए। बीपीएल और एएवाई राशन कार्ड इस योजना के लिए पात्र परिवार हैं। Har Ghar Grahani Yojana
आवेदन के लिए ये हैं जरूरी दस्तावेज :-
आवेदन के साथ परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, गैस सिलेंडर खाते की कॉपी जिस पर एलपीजी आईडी, एलपीजी उपभोक्ता नंबर लिखा हो, फैमिली आईडी से जुड़ा मोबाइल नंबर और बैंक खाते की कॉपी जो फैमिली आईडी से जुड़ा है, साथ भरने होंगे। Har Ghar Grahani Yojana