Haryana: हरियाणा वासियों के लिए खुशखबरी, इन जिलो में बिछेगी नई रेलवे लाइन
यहां से होकर गुजरेगा बाईपास ट्रैक
इंजिनियर्स की टीम ने सर्वे रिपोर्ट में सातरोड से आधार अस्पताल के पास होते हुए डाबड़ा गांव का कुछ हिस्सा, डाबड़ा से मुकलान, मुकलान से देवा और देवा से होते हुए चिड़ौद तक बाईपास ट्रैक बिछाने की बात कही है। सातरोड से चिड़ौद तक रेलवे बाईपास बनने से पंजाब जाने वाली मालगाड़ियों को सीधे रवाना किया जा सकेगा। इससे समय की बचत होगी।
इंजन बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फिलहाल पंजाब की ओर से जाने वाली सभी ट्रेनों का हिसार रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद लुधियाना ट्रैक पर जाने के लिए इंजन बदलना पड़ता है। इस प्रकिया में डेढ़ घंटे का समय लग जाता है. जिससे मालगाड़ियां लेट हो जाती है।
यात्री ट्रेनें भी नहीं होगी लेट
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि बाइपास ट्रैक बनाने से मालगाड़ियों व अन्य यात्री ट्रेनों के आवागमन में सुविधा होगी। इस ट्रैक के बनने से मालगाड़ियों को हिसार मुख्य रेलवे स्टेशन पर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रेलवे स्टेशन पर ट्रैफिक कम होने से यात्री ट्रेनें बढ़ने की संभावना बनेगी। उन्होंने बताया कि ट्रैक पर मालगाड़ी और सवारी ट्रेनें खड़ी होने की वजह से सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन और एक्सप्रेस ट्रेनों को आउटर पर रोकना पड़ता है. इसकी वजह से यात्रियों का समय व्यर्थ हो जाता है।