Haryana: हरियाणा वासियों के लिए खुशखबरी, मंत्री गंगवा ने बताया किस दिन शुरु होंगी हिसार Airport से उड़ानें
मंत्री के पास 500 से अधिक शिकायतें पहुंची
मंत्री गंगवा ने बताया कि जिला कार्यालय में आज विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 500 से अधिक समस्याएं आई। जिनका समाधान करने के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि जन स्वास्थ्य और लोक निर्माण विभाग का कार्यभार संभालने के साथ ही घोषणा कर दी थी कि क्वालिटी से कोई समझौता नहीं होगा।
इसके चलते लापरवाही और अनियमितताएं मिलने पर हमने अधिकारियों व संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई भी की है।
विभाग में भ्रष्टाचार रोकने को बनेगी विजिलेंस टीम
मंत्री गंगवा ने मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तालमेल से काम करें। विभाग में भ्रष्टाचार रोकने की दिशा में कार्य करते हुए अधीक्षक अभियंता स्तर के अधिकारी की निगरानी में विजिलेंस टीम गठित की जाएगी। एक सवाल के जवाब में रणबीर गंगवा ने विश्वास जताया कि शीघ्र ही हिसार एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू हो जाएंगी। इसके साथ ही साउथ बाईपास का काम शुरू हो जाएगा और शहर को जाम मुक्ति दिलाने की दिशा में भी काम किया जाएगा।