home page

Haryana : हरियाणा के सफाई कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, CM ने किया बड़ा ऐलान

 | 
 Haryana : हरियाणा के सफाई कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, CM ने किया बड़ा ऐलान 
Haryana : हरियाणा के जींद में एकलव्य स्टेडियम में महर्षि वाल्मीकि जयंती के मौके पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में सीएम नायब सिंह सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

बढ़ाया जाएगा वेतन

इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सफाई कर्मियों का वेतन 16 से बढ़ाकर 26 से 27 हजार करने का संकल्प सरकार ने लिया है। साथ ही यह भी निर्णय लिया है कि सफाई कर्मियों की ड्यूटी पर मृत्यु होने पर 5 लाख, सीवरेज में काम करते हुए दुर्घटना होने पर 10 लाख बीमे का प्रावधान किया है। 

CM सैनी ने कहा सरकारी कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति देने का संकल्प भी लिया गया है। प्रदेश में कोई भूखा ना रहे इसलिए 48 लाख बीपीएल परिवारों को राशन देने का काम हमारी सरकार ने किया है। हमारी सरकार ने बीपीएल परिवारों के लिए गैस के सिलेंडर की कीमत भी 500 रुपए घोषित की। अब पोर्टल पर पंजीकृत बीपीएल परिवारों की बहनों को 500 रुपए में सिलेंडर मिल रहा है।

हिसार में छात्रावास बनाने का भी काम करेगी सरकार- सीएम सैनी 

सीएम ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 50 लाख गरीब परिवारों को मकान बनाकर दिए गए है। हमारी सरकार ने डॉ भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत नवीनीकरण के लिए 80000 रुपए देने का काम भी किया है। इसी बीच मुख्यमंत्री ने वाल्मीकि भवन के लिए 51 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। उन्होनें कहा कि हिसार में छात्रावास बनाने का भी काम सरकार करेगी।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web